ETV Bharat / state

तस्करों ने जैकेट में बना रखा था तहखाना, कपड़ा निकलते ही निकलने लगी शराब, देखें वीडियो - LIQUOR SMUGGLING IN BIHAR

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने 6 तस्करों को शराब के साथ पकड़ा. सभी बनारस से अवैध शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे.

liquor smuggler arrested at Muzaffarpur
पुलिस हिरासत में शराब तस्कर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 14 hours ago

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराब के धंधेबाज अभी तक कंटेनर, टैंकर, आलू की बोरी या फल के नीचे छुपा कर शराब की तस्करी करते थे. लेकिन अब इन्होंने अपना तरीका बदल लिया है. पुलिस को चकमा देने के लिए डिजाइनर कपड़े बनावाये हैं. इस राज से पर्दा तब उठा जब रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शराब के साथ 6 तस्करों को पकड़ा. ये सभी तस्कर बनारस से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे.

कैसे पकड़ा गयाः सभी तस्कर एक खास किस्म के कपड़े पहने थे. शराब को शरीर में फिटिंग कर छिपा कर ला रहे थे. इनलोगों ने शरीर में शराब छुपाने के बाद ऊपर से जैकेट पहन रखा था. रात की गाड़ी से समस्तीपुर जा रहा था, ताकि पुलिस को नजर नहीं पड़े और आराम से शराब लेकर निकल जाए. लेकिन गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने सभी तस्करों को ढूंढ निकाला. इनके पास से 319 टेट्रा पैक शराब मिली.

मुजफ्फरपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार. (ETV Bharat)

गिरफ्तार तस्करों के नामः पकड़े गए धंधेबाजों में समस्तीपुर जिले के खानापुर थाना क्षेत्र के हासोपुर गांव वार्ड-10 का चंद्रभूषण कुमार उर्फ मिठ्ठू, वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहदीनीपुर का संजय पासवान, नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक निवासी प्रभात कुमार सिन्हा, खानपुर थाना क्षेत्र के हासोपुर निवासी सुमन कुमार, नरेश कुमार राम और बंगाली टोला का अमरजीत कुमार शामिल है.

"पकड़ा गये छह तस्कर नये साल में बिक्री के लिए शराब ला रहा था. इसके लिए एक खास किस्म के फौजी रंग का कपड़ा बनवाया था. उसके अंदर पूरे बाडी में शराब छिपाकर उसके ऊपर जैकेट पहन रखा था. खुफिया जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह करीब पांच बजे जनरल बोगी से इन सभी को पकड़ा गया."- रंजीत कुमार, GRP थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी डील का भांडाफोड़, 50 लाख कैश के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराब के धंधेबाज अभी तक कंटेनर, टैंकर, आलू की बोरी या फल के नीचे छुपा कर शराब की तस्करी करते थे. लेकिन अब इन्होंने अपना तरीका बदल लिया है. पुलिस को चकमा देने के लिए डिजाइनर कपड़े बनावाये हैं. इस राज से पर्दा तब उठा जब रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शराब के साथ 6 तस्करों को पकड़ा. ये सभी तस्कर बनारस से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहे थे.

कैसे पकड़ा गयाः सभी तस्कर एक खास किस्म के कपड़े पहने थे. शराब को शरीर में फिटिंग कर छिपा कर ला रहे थे. इनलोगों ने शरीर में शराब छुपाने के बाद ऊपर से जैकेट पहन रखा था. रात की गाड़ी से समस्तीपुर जा रहा था, ताकि पुलिस को नजर नहीं पड़े और आराम से शराब लेकर निकल जाए. लेकिन गुप्त सूचना पर रेल पुलिस ने सभी तस्करों को ढूंढ निकाला. इनके पास से 319 टेट्रा पैक शराब मिली.

मुजफ्फरपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार. (ETV Bharat)

गिरफ्तार तस्करों के नामः पकड़े गए धंधेबाजों में समस्तीपुर जिले के खानापुर थाना क्षेत्र के हासोपुर गांव वार्ड-10 का चंद्रभूषण कुमार उर्फ मिठ्ठू, वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहदीनीपुर का संजय पासवान, नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक निवासी प्रभात कुमार सिन्हा, खानपुर थाना क्षेत्र के हासोपुर निवासी सुमन कुमार, नरेश कुमार राम और बंगाली टोला का अमरजीत कुमार शामिल है.

"पकड़ा गये छह तस्कर नये साल में बिक्री के लिए शराब ला रहा था. इसके लिए एक खास किस्म के फौजी रंग का कपड़ा बनवाया था. उसके अंदर पूरे बाडी में शराब छिपाकर उसके ऊपर जैकेट पहन रखा था. खुफिया जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुबह करीब पांच बजे जनरल बोगी से इन सभी को पकड़ा गया."- रंजीत कुमार, GRP थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी डील का भांडाफोड़, 50 लाख कैश के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.