ETV Bharat / entertainment

'सिकंदर' का टीजर फिर हुआ रीशेड्यूल, सलमान खान के फैंस अब नोट कर लें नया टाइम - SIKADAR TEASER

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के टीजर का टाइम बदल चुका है. जानें अब कब रिलीज होगा टीजर.

Sikandar Teaser
सिकंदर टीजर (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 16 hours ago

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर आज 28 दिसंबर को रिलीज होगा. सिकंदर का टीजर सलमान खान के बर्थडे के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन के देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से इसे टाल दिया गया था. वहीं, सलमान खान के फैंस का इंतजार एक दिन और लंबा हो गया था. इधर, आज 28 दिसंबर को सिकंदर का टीजर अब सलमान खान के फैंस को हवाले कर दिया जाएगा.

Sikandar Teaser
अब कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर (Nadiadwala/ Instastory)

सिकंदर का टीजर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' का टीजर बेहद जानदार और धांसू होने वाला है. तकरीबन 1 मिनट का सिकंदर का टीजर सलमान खान के एक्शन और सस्पेंस से भरा होगा, जो फिल्म के देखने की बेताबी को बढ़ाएगा सलमान खान की फिल्म सिकंदर बहुत जल्द रिलीज होगी. सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अभी शूटिंग चल रही है और सलमान खान के बर्थडे के मौके पर फिल्म का टीजर शेयर किया जाएगा. बता दें, टीजर आज सुबह 11.07 बजे रिलीज होना था लेकिन अब 28 दिसंबर की शाम 4.05 बजे रिलीज होगा.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट पहले ही लॉक कर दी गई है. फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ईद यानि मार्च 2025 में सिकंदर थिएटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार है. आमिर खान के साथ फिल्म गजनी करने वाले साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सिकंदर को डायरेक्ट किया है. सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है, जो सलमान खान के खास दोस्त हैं.

सलमान और साजिद ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. बता दें, फिल्म सिकंदर में सलमान खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और फिल्म में काजल अग्रवाल भी होंगी. सिकंदर दर्शकों के मास एक्शन देने का दावा करती है. अब देखना होगा कि ईद 2025 के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए कितना बड़ा धमाका करते हैं.

ये भी पढ़ें :

सलमान खान की वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनमें 'भाईजान' ने एक्शन से कॉमेडी कर थिएटर्स में मचाया धमाल - SALMAN KHAN 59TH BIRTHDAY

1 मिनट के 10 करोड़ और महीने का इतना कमाता है ये सुपरस्टार, टॉप 10 अमीर एक्टर्स की लिस्ट में है इसका नाम - WHO IS THIS ACTOR

सलमान खान के स्टारडम पर खरी नहीं उतरीं ये 5 फिल्में, आखिरी वाली से टूटा था 'भाईजान' का दिल - SALMAN KHAN FILMS

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर आज 28 दिसंबर को रिलीज होगा. सिकंदर का टीजर सलमान खान के बर्थडे के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन के देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से इसे टाल दिया गया था. वहीं, सलमान खान के फैंस का इंतजार एक दिन और लंबा हो गया था. इधर, आज 28 दिसंबर को सिकंदर का टीजर अब सलमान खान के फैंस को हवाले कर दिया जाएगा.

Sikandar Teaser
अब कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर (Nadiadwala/ Instastory)

सिकंदर का टीजर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मास एक्शन फिल्म 'सिकंदर' का टीजर बेहद जानदार और धांसू होने वाला है. तकरीबन 1 मिनट का सिकंदर का टीजर सलमान खान के एक्शन और सस्पेंस से भरा होगा, जो फिल्म के देखने की बेताबी को बढ़ाएगा सलमान खान की फिल्म सिकंदर बहुत जल्द रिलीज होगी. सलमान खान की फिल्म सिकंदर की अभी शूटिंग चल रही है और सलमान खान के बर्थडे के मौके पर फिल्म का टीजर शेयर किया जाएगा. बता दें, टीजर आज सुबह 11.07 बजे रिलीज होना था लेकिन अब 28 दिसंबर की शाम 4.05 बजे रिलीज होगा.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म सिकंदर की रिलीज डेट पहले ही लॉक कर दी गई है. फिल्म सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ईद यानि मार्च 2025 में सिकंदर थिएटर्स में धूम मचाने के लिए तैयार है. आमिर खान के साथ फिल्म गजनी करने वाले साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सिकंदर को डायरेक्ट किया है. सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है, जो सलमान खान के खास दोस्त हैं.

सलमान और साजिद ने मिलकर कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. बता दें, फिल्म सिकंदर में सलमान खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और फिल्म में काजल अग्रवाल भी होंगी. सिकंदर दर्शकों के मास एक्शन देने का दावा करती है. अब देखना होगा कि ईद 2025 के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए कितना बड़ा धमाका करते हैं.

ये भी पढ़ें :

सलमान खान की वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिनमें 'भाईजान' ने एक्शन से कॉमेडी कर थिएटर्स में मचाया धमाल - SALMAN KHAN 59TH BIRTHDAY

1 मिनट के 10 करोड़ और महीने का इतना कमाता है ये सुपरस्टार, टॉप 10 अमीर एक्टर्स की लिस्ट में है इसका नाम - WHO IS THIS ACTOR

सलमान खान के स्टारडम पर खरी नहीं उतरीं ये 5 फिल्में, आखिरी वाली से टूटा था 'भाईजान' का दिल - SALMAN KHAN FILMS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.