ETV Bharat / sports

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर जीती सीरीज, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने झटके 3-3 विकेट - INDIA VS ENGLAND 4TH T20

भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीत ली. इस मैच में इंग्लैंड भारत के 182 रनों का पीछा करते हुए 166 पर ढेर हो गई.

India beat England by 15 runs in Pune
भारतीय क्रिकेट टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 31, 2025, 10:40 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 10:54 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र): भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में 15 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जोस बटलर की इंग्लैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. यह सीरीज चार मैचों की समाप्ति के बाद 3-1 पर आ खड़ी है. अब टीम इंडिया के पास वानखेडे में होने वाले पांचवें और अंतिम मैच में मौका होगा कि वह सीरीज को 4-1 से अपने नाम करे.

भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर जीती सीरीज
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम भारत से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने 15 रनों से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

अच्छी शुरुआत के बाद हारा इंग्लैंड
इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत फिल साल्ट और बेन डकेट ने दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन फिर डकेट 39 और साल्ट 29 पर आउट हो गए. इसके बाद बटलर 2 और लियाम लिविंगस्टोन 9 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच हैरी ब्रुक ने शानदार अर्धशतक लगाया उन्होंने 25 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. लेकिन वह 51 रन के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने.

हर्षित और बिश्वोई ने इंग्लैंड के किया पस्त
इसके बाद इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इंग्लैंड 166 पर ढेर हो गई. इस मैच में शिवम दुबे को बल्लेबाजी करते समय सिर पर बॉल लगी, जिसकी बदौलत कनकसन (सिर पर गंभीर चोट) खिलाड़ी के रूप में हर्षित राणा मैदान पर आए. तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 33 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी.

भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया. शिवम दुबे को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड मिला है.

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने लगाए अर्धशतक
इससे पहले भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 29, रिंकू सिंह ने 30 रनों की पारी खेली. इस दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने 30 बॉल में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 53 और शिवम दुबे ने 34 बॉल में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 और जेमी ओवरटन 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने तूफानी फिफ्टी ठोक मचाई तबाही, भारत ने इंग्लैंड को दिया 182 रनों का लक्ष्य

पुणे (महाराष्ट्र): भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में 15 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जोस बटलर की इंग्लैंड से पांच मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. यह सीरीज चार मैचों की समाप्ति के बाद 3-1 पर आ खड़ी है. अब टीम इंडिया के पास वानखेडे में होने वाले पांचवें और अंतिम मैच में मौका होगा कि वह सीरीज को 4-1 से अपने नाम करे.

भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराकर जीती सीरीज
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम भारत से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने 15 रनों से मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.

अच्छी शुरुआत के बाद हारा इंग्लैंड
इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत फिल साल्ट और बेन डकेट ने दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन फिर डकेट 39 और साल्ट 29 पर आउट हो गए. इसके बाद बटलर 2 और लियाम लिविंगस्टोन 9 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच हैरी ब्रुक ने शानदार अर्धशतक लगाया उन्होंने 25 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. लेकिन वह 51 रन के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने.

हर्षित और बिश्वोई ने इंग्लैंड के किया पस्त
इसके बाद इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इंग्लैंड 166 पर ढेर हो गई. इस मैच में शिवम दुबे को बल्लेबाजी करते समय सिर पर बॉल लगी, जिसकी बदौलत कनकसन (सिर पर गंभीर चोट) खिलाड़ी के रूप में हर्षित राणा मैदान पर आए. तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 33 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी.

भारत के लिए रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट लिया. शिवम दुबे को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड मिला है.

हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने लगाए अर्धशतक
इससे पहले भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 29, रिंकू सिंह ने 30 रनों की पारी खेली. इस दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या ने 30 बॉल में 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 53 और शिवम दुबे ने 34 बॉल में 7 चौके और 2 छक्कों के साथ 53 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 और जेमी ओवरटन 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने तूफानी फिफ्टी ठोक मचाई तबाही, भारत ने इंग्लैंड को दिया 182 रनों का लक्ष्य
Last Updated : Jan 31, 2025, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.