रोहतासः बिहार के सासाराम सदर अस्पताल की मातृ शिशु इकाई में प्रशासन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया. अचानक ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि सभी नवजात सुरक्षित हैं. इस दौरान बच्चों के परिजनों की जान सांसत में अटकी रही. इस घटना ने अस्पताल की तैयारियों और प्रशासनिक सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या है मामाला: मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम के सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई. बताया जाता है कि पाइप लाइन में लीकेज होने से यह समस्या आई. इसके बाद थोड़ी देर के लिए मातृ शिशु अस्पताल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. सभी नवजात सुरक्षित हैं.
परिजनों में आक्रोशः इस घटना के बाद नवाजत के परिजनों में आक्रोश है. नवजात के परिजनों ने बताया कि कई बच्चों का इलाज ऑक्सीजन के सहारे चल रहा था. इस बीच अचानक बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने लगे. कई अभिभावकों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. बच्चों को सुरक्षित करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली.
"कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी, जिस कारण पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई थोड़ी देर के लिए बंद हो गई थी. लेकिन समय रहते उसे ठीक कर लिया गया है."- डॉ. बीके पुष्कर, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम
वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचेः मातृ शिशु इकाई में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने की सूचना पर सासाराम के सदर एसडीओ आशुतोष रंजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. अस्पताल प्रशासन से बात की. सदर एसडीओ ने बताया कि जांच की जा रही है कि आखिर ऑक्सीजन की सप्लाई किस कारण से बंद हुई. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.