पटना : बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को आईपीएस रैंक में प्रमोशन दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. प्रमोशन पाने वाले बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी रविश कुमार, राजेश कुमार, अंजनी कुमार, संजय कुमार, और रामानंद कुमार कौशल हैं.
पुलिस मुख्यालय द्वारा ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी : आज शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय ने कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और एएसआई अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इसके तहत कुल 58 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इन अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय, मानव संसाधन एवं प्रशिक्षण प्रभाग और अन्य विभागों में तैनात किया गया है.
तबादला किए गए पुलिसकर्मियों में विभिन्न रैंक के अधिकारी शामिल : इन पुलिसकर्मियों में पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक और पीटीसी रैंक के अधिकारी शामिल हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में इन अधिकारियों के तबादले के बारे में जानकारी दी गई है.
IPS रैंक में प्रमोशन : बिहार पुलिस सेवा में एएसपी रैंक के पांच पुलिस अधिकारियों का आईपीएस रैंक में प्रमोशन किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है. बिहार पुलिस के पांच ASP रैंक के अधिकारियों को प्रमोटी IPS बनाया गया है. बिहार में लगातार ट्रांसफर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-