ETV Bharat / state

अल्टीमेटम खत्म अब सड़क पर उतरेंगे प्रशांत किशोर, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में CM हाउस का घेराव - BPSC CANDIDATES PROTEST

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आज प्रशांत किशोर भी सड़क पर उतरेंगे. जन सुराज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीएम हाउस तक पदयात्रा निकालेंगे.

Prashant Kishor
बीपीएससी अभ्यर्थियों को प्रशांत किशोर का समर्थन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 15 hours ago

Updated : 13 hours ago

पटना: आज लगातार 11वें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरने पर बैठे हैं. ये लोग बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने अपने इस धरना प्रदर्शन का नाम 'शिक्षा सत्याग्रह' दिया हुआ है. छात्रों को राजनीतिक दलों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी खुलकर उनका समर्थन कर दिया है. आज उनकी अगुवाई में जन सुराज पार्टी इन अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरनास्थल से सीएम हाउस तक पदयात्रा निकालेगी.

अभ्यर्थियों से मिले प्रशांत किशोर: गुरुवार शाम को प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से धरनास्थल पर जाकर मुलाकात की थी और कहा कि वह अभ्यर्थियों के साथ पदयात्रा करेंगे. बीते दिनों अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग से निकलकर आयोग कार्यालय जाकर धरना देने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने बेली रोड पर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में घायल अभ्यार्थियों से प्रशांत किशोर ने मुलाकात की और अपनी समर्थन दिया.

मनमोहन सिंह के निधन के कारण टला कार्यक्रम: हालांकि प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ही पदयात्रा का ऐलान किया था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण शुक्रवार को उन्होंने पैदल मार्च नहीं किया. अब आज यानी शनिवार को वह सीएम हाउस तक मार्च निकालेंगे.

BPSC 70TH PT EXAM
सरकार से नाराज बीपीएससी अभ्यर्थी (ETV Bharat)

12:00 बजे सीएम हाउस का घेराव: प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि पैदल मार्च में वह आगे आगे रहेंगे. इस मार्च में अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज नहीं करेगा और अगर ऐसा हुआ तो सरकार गिर जाएगी. अगर पुलिस ने फिर से छात्रों पर लाठीचार्ज किया तो सबसे पहले वे ही लाठी खाएंगे. दिन के 12:00 बजे सीएम हाउस तक पदयात्रा पहुंचने का कार्यक्रम है.

BPSC 70TH PT EXAM
बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

सीएम हाउस तक बढ़ी सुरक्षा: वहीं, प्रशांत किशोर के इस ऐलान के बाद पटना में सड़क पर जगह-जगह पुलिस बल उतार दिए गए हैं. गर्दनीबाग से सीएम हाउस तक के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी है. प्रशांत किशोर के अभ्यर्थियों के साथ इस पदयात्रा में अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अन्य छात्र संगठनों के शामिल होने की भी पूरी संभावना है. सभी की नजरें इस पदयात्रा पर बनी हुई है.

बीपीएससी ने स्पष्ट किया नहीं रद्द होगी परीक्षा: उधर, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में परीक्षा रद्द नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के आरोप निराधार हैं. शिक्षकों की ओर से आयोग पर दबाव बनाए जा रहे हैं लेकिन आयोग किसी के दबाव में नहीं है, इसी वजह से प्रदर्शनकारियों को दिक्कत हो रही है.

क्या बोले परीक्षा नियंत्रक?: बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों में सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा कैंसिल करना आयोग के हाथ में नहीं होता है. जिला प्रशासन के प्रतिवेदन के आधार पर परीक्षा रद्द करने के संबंध में निर्णय लिया जाता है. सभी जिलों के जिला प्रशासन ने 911 परीक्षा केंद्रों के संबंध में जो प्रतिवेदन दिए हैं, उसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. एक परीक्षा केंद्र पर प्रतिवेदन सही नहीं था तो उसे रद्द कर दिया गया और उसकी परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जा रही है.

ये भी पढे़ं:

बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को दिया झटका- 'नहीं रद्द होगी परीक्षा', इस दिन जारी होगा PT का रिजल्ट

'अब BPSC गिर गई' री एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों से बोले खान सर - विजयी भव:

खान सर का विरोध तो गुरु रहमान हो गए बेहोश, BPSC बोली कैंसिल नहीं होगी परीक्षा

पहले BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अब FIR भी दर्ज, तेजस्वी-पप्पू ने सरकार को घेरा

BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पप्पू यादव बोले- 'लाठियों से प्रहार.. नाकाबिले बर्दाश्त'

पटना: आज लगातार 11वें दिन भी बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर धरने पर बैठे हैं. ये लोग बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने अपने इस धरना प्रदर्शन का नाम 'शिक्षा सत्याग्रह' दिया हुआ है. छात्रों को राजनीतिक दलों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी खुलकर उनका समर्थन कर दिया है. आज उनकी अगुवाई में जन सुराज पार्टी इन अभ्यर्थियों के साथ गर्दनीबाग धरनास्थल से सीएम हाउस तक पदयात्रा निकालेगी.

अभ्यर्थियों से मिले प्रशांत किशोर: गुरुवार शाम को प्रशांत किशोर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से धरनास्थल पर जाकर मुलाकात की थी और कहा कि वह अभ्यर्थियों के साथ पदयात्रा करेंगे. बीते दिनों अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग से निकलकर आयोग कार्यालय जाकर धरना देने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने बेली रोड पर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में घायल अभ्यार्थियों से प्रशांत किशोर ने मुलाकात की और अपनी समर्थन दिया.

मनमोहन सिंह के निधन के कारण टला कार्यक्रम: हालांकि प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ही पदयात्रा का ऐलान किया था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण शुक्रवार को उन्होंने पैदल मार्च नहीं किया. अब आज यानी शनिवार को वह सीएम हाउस तक मार्च निकालेंगे.

BPSC 70TH PT EXAM
सरकार से नाराज बीपीएससी अभ्यर्थी (ETV Bharat)

12:00 बजे सीएम हाउस का घेराव: प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि पैदल मार्च में वह आगे आगे रहेंगे. इस मार्च में अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज नहीं करेगा और अगर ऐसा हुआ तो सरकार गिर जाएगी. अगर पुलिस ने फिर से छात्रों पर लाठीचार्ज किया तो सबसे पहले वे ही लाठी खाएंगे. दिन के 12:00 बजे सीएम हाउस तक पदयात्रा पहुंचने का कार्यक्रम है.

BPSC 70TH PT EXAM
बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

सीएम हाउस तक बढ़ी सुरक्षा: वहीं, प्रशांत किशोर के इस ऐलान के बाद पटना में सड़क पर जगह-जगह पुलिस बल उतार दिए गए हैं. गर्दनीबाग से सीएम हाउस तक के रास्ते में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी है. प्रशांत किशोर के अभ्यर्थियों के साथ इस पदयात्रा में अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और अन्य छात्र संगठनों के शामिल होने की भी पूरी संभावना है. सभी की नजरें इस पदयात्रा पर बनी हुई है.

बीपीएससी ने स्पष्ट किया नहीं रद्द होगी परीक्षा: उधर, बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में परीक्षा रद्द नहीं होगी. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के आरोप निराधार हैं. शिक्षकों की ओर से आयोग पर दबाव बनाए जा रहे हैं लेकिन आयोग किसी के दबाव में नहीं है, इसी वजह से प्रदर्शनकारियों को दिक्कत हो रही है.

क्या बोले परीक्षा नियंत्रक?: बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों में सिपाही भर्ती के अभ्यर्थी हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा कैंसिल करना आयोग के हाथ में नहीं होता है. जिला प्रशासन के प्रतिवेदन के आधार पर परीक्षा रद्द करने के संबंध में निर्णय लिया जाता है. सभी जिलों के जिला प्रशासन ने 911 परीक्षा केंद्रों के संबंध में जो प्रतिवेदन दिए हैं, उसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. एक परीक्षा केंद्र पर प्रतिवेदन सही नहीं था तो उसे रद्द कर दिया गया और उसकी परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जा रही है.

ये भी पढे़ं:

बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को दिया झटका- 'नहीं रद्द होगी परीक्षा', इस दिन जारी होगा PT का रिजल्ट

'अब BPSC गिर गई' री एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों से बोले खान सर - विजयी भव:

खान सर का विरोध तो गुरु रहमान हो गए बेहोश, BPSC बोली कैंसिल नहीं होगी परीक्षा

पहले BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अब FIR भी दर्ज, तेजस्वी-पप्पू ने सरकार को घेरा

BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पप्पू यादव बोले- 'लाठियों से प्रहार.. नाकाबिले बर्दाश्त'

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.