नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में समय-समय पर कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिस पर यकीन करना बिलकुल भी आसान नहीं है. इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के काम टोटका आ रहा है. भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने पहले बेल्स स्वाइप का टोटका कर विकेट हासिल किया था. अब यही काम ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी पेसर मिचेल स्टार्क ने किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को भी सफलता मिली है.
जानिए क्या है पूरा मामला
भारतीय पारी का 64वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क डालने के लिए आए. इस ओवर की अंतिम गेंद उन्होंने रविंद्र जडेजा को डाली, जिस पर जडेजा कोई रन नहीं बना पाए. इसके बाद अंपायर ने स्टार्क को उनकी कैप वापस कर दी, तब उन्होंने स्टंप पर रखी बेल की अदला-बदली कर दी. उस समय नीतीश कुमार रेड्डी नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे.
#Australia follows the bail swapping ritual, and it pays off instantly! 🫣#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/1mAPvyNY6w
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
इसके बाद टीम इंडिया की पारी का 65वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन लेकर आए. उनके ओवर की दो गेंदों पर नीतीश ने कोई रन नहीं बनाया. तीसरी गेंद पर इंडियन ऑलराउंडर ने 1 रन लिया. इसके बाद जडेजा स्ट्राइक पर आए. ये जडेजा की स्टार्क के बेल्स बदलने के बाद दूसरी ही गेंद थी, जिस पर वह अंपायर द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए.
इसके बाद जडेजा ने डीआरएस लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा और इसी के साथ जडेजा की पारी का अंत हो गया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यह टोटका दो बार काम आया है. एक बार जब तक यह भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने अपनाया था, सिराज के बेल्स की अदला-बदली करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर मार्नस लाबुशेन आउट हो गए थे. अब स्टार्क के बेल्स की अदला-बदली करने के बाद रविंद्र जडेजा आउट हो गए.
How good is this exchange between Siraj and Labuschange? #AUSvIND pic.twitter.com/GSv1XSrMHn
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का हाल
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने 197 गेंदों में 140, सैम कोंस्टास 60, उस्मान ख्वाजा 57, मार्नश लाबुशेन 72 और कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए थे.
भारतीय टीम पहली पारी में अब तक 97 ओवर में 7 विकेट खोकर 326 रन बना लिए हैं. अभी भी भारत पर 148 रनों की लीड है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 82, विराट कोहली ने 36 रन बनाए हैं. इनके अलावा वाशिंगटन सुदर ने 40 और नीतीश कुमार रेड्डी ने अब तक 85 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड 3 विकेट ले चुके हैं.