ETV Bharat / bharat

पांच महीने तक घर में छिपाए रखी बाप-बेटी की लाश! डॉक्टर की हैवानियत देख दंग रह गई पुलिस! - DECOMPOSED TWO BODY FOUND IN AVADI

अवाडी में पिता और पुत्री के शव सड़ी-गली अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

Father and daughter bodies
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 30, 2025, 11:03 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई के अवाडी के पास एक पिता और बेटी के शव सड़ी-गली अवस्था में पाए जाने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस चौंकाने वाली घटना के सिलसिले में व्यक्ति का इलाज करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के रहने वाले 70 साल के सैमुअल शंकर को किडनी की समस्या थी. वे पिछले साल फरवरी में अपनी बेटी सिंधिया (37) के साथ इलाज के लिए चेन्नई के अवाडी के पास थिरुमुल्लैवयल इलाके में आए थे. उन्हें निरंतर इलाज की जरुरत थी. जानकारी के मुताबिक, सैमुअल वेल्लोर नहीं जा सकते थे इसलिए वे इलाज के लिए बार-बार चेन्नई आते थे.

खबर के मुताबिक, सैमुअल शंकर का इलाज कर रहे डॉक्टर सैमुअल एबेनेजर ने पिता और बेटी दोनों को अपने प्राइवेट अपार्टमेंट में किराए के मकान में रखा. हालांकि, पिछले साल 6 सितंबर को सैमुअल शंकर की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी सिंधिया अपने पिता की मृत्यु के बारे में डॉक्टर से बहस की थी. दोनों के बीच हुई बहस के दौरान यह बात सामने आई है कि सिंधिया के सिर पर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी डॉक्टर ने सैमुअल और सिंधिया की लाश को अंदर रखकर बाहर से ताला लगा दिया. उसने सड़ती हुई लाश की दुर्गंध को बाहर फैलने से रोकने के लिए एसी चालू रखता था. आरोप है कि, उसने पिछले 4 से 5 महीने से पिता-पुत्री की मौत की बात छिपाई. कुछ समय के बाद पड़ोसियों को डॉक्टर के घर से बदबू आने लगी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना के आधार पर वहां पहुंची थिरुमुल्लैवयल पुलिस को घर के अंदर से दो सड़ी गली हुई लाश बरामद हुई. पुलिस ने पिता और पुत्री दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से 12 घंटे तक इस हत्या के इस मामले को लेकर पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में सबकुछ बता दिया.

उसने बताया कि, सैमुअल शंकर नाम के बुजुर्ग उससे इलाज करा रहे थे. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद सैमुअल की बेटी से उसकी बहस हो गई. उसने सैमुअल की बेटी को जान से मार डाला. इसके बाद पुलिस ने डॉ. सैमुअल एबेनेज़र के खिलाफ दो धाराओं, हत्या और साक्ष्य छिपाने के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी डॉक्टर को अम्बत्तूर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुझल जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में मिली किशोरी की लाश, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस - टुकड़ों में बैग में मिला शव

चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई के अवाडी के पास एक पिता और बेटी के शव सड़ी-गली अवस्था में पाए जाने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस चौंकाने वाली घटना के सिलसिले में व्यक्ति का इलाज करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?
तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के रहने वाले 70 साल के सैमुअल शंकर को किडनी की समस्या थी. वे पिछले साल फरवरी में अपनी बेटी सिंधिया (37) के साथ इलाज के लिए चेन्नई के अवाडी के पास थिरुमुल्लैवयल इलाके में आए थे. उन्हें निरंतर इलाज की जरुरत थी. जानकारी के मुताबिक, सैमुअल वेल्लोर नहीं जा सकते थे इसलिए वे इलाज के लिए बार-बार चेन्नई आते थे.

खबर के मुताबिक, सैमुअल शंकर का इलाज कर रहे डॉक्टर सैमुअल एबेनेजर ने पिता और बेटी दोनों को अपने प्राइवेट अपार्टमेंट में किराए के मकान में रखा. हालांकि, पिछले साल 6 सितंबर को सैमुअल शंकर की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, बेटी सिंधिया अपने पिता की मृत्यु के बारे में डॉक्टर से बहस की थी. दोनों के बीच हुई बहस के दौरान यह बात सामने आई है कि सिंधिया के सिर पर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी डॉक्टर ने सैमुअल और सिंधिया की लाश को अंदर रखकर बाहर से ताला लगा दिया. उसने सड़ती हुई लाश की दुर्गंध को बाहर फैलने से रोकने के लिए एसी चालू रखता था. आरोप है कि, उसने पिछले 4 से 5 महीने से पिता-पुत्री की मौत की बात छिपाई. कुछ समय के बाद पड़ोसियों को डॉक्टर के घर से बदबू आने लगी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना के आधार पर वहां पहुंची थिरुमुल्लैवयल पुलिस को घर के अंदर से दो सड़ी गली हुई लाश बरामद हुई. पुलिस ने पिता और पुत्री दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किलपौक सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी से 12 घंटे तक इस हत्या के इस मामले को लेकर पूछताछ की. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में सबकुछ बता दिया.

उसने बताया कि, सैमुअल शंकर नाम के बुजुर्ग उससे इलाज करा रहे थे. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद सैमुअल की बेटी से उसकी बहस हो गई. उसने सैमुअल की बेटी को जान से मार डाला. इसके बाद पुलिस ने डॉ. सैमुअल एबेनेज़र के खिलाफ दो धाराओं, हत्या और साक्ष्य छिपाने के तहत मामला दर्ज किया. आरोपी डॉक्टर को अम्बत्तूर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुझल जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में मिली किशोरी की लाश, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस - टुकड़ों में बैग में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.