राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कुचामन के भांवता में 40 से अधिक लोग लोन फ्रॉड का शिकार, थाने में मुकदमा दर्ज - Loan fraud case in Kuchaman City - LOAN FRAUD CASE IN KUCHAMAN CITY

कुचामनसिटी के भांवता गांव में लोन फ्रॉड का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार 40 से अधिक लोगों ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है.

Loan fraud case in Kuchaman City
कुचामनसिटी में लोन फ्रॉड का मामला (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 7:38 PM IST

Updated : May 21, 2024, 9:11 PM IST

40 से अधिक लोगों के साथ लोन फ्रॉड का मामला (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी.डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन थाना क्षेत्र के भांवता गांव में 40 से अधिक लोग लोन फ्रॉड के मामले में कुचामन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

ठगी का शिकार हुई महिलाओं संजू देवी, रामेश्वरी, पतासी देवी ने बताया कि गांव की महिलाओं को आसानी से लोन स्वीकृत कराने का झांसा दिया गया. ठगों ने, जिन लोगों का लोन स्वीकृत हुआ था, उन्हे कहा कि आपका लोन स्वीकृत हुआ है या नहीं, ये चेक करना है. इसके साथ ही उनके अंगूठे के निशान बॉयोमेट्रिक मशीन पर ले लिए और उनके खाते में जमा हुई लोन राशि ठगों ने निकाल ली. यही नहीं इसके बाद ठगों ने जमा हुए लोन पर उनकी दो-चार किश्तें भी खुद जमा करा दी, ताकि उनका राज ना खुले. मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब जब फ्रॉड करने वाले लोगों ने किश्तें जमा करानी बंद कर दी और बैंक के संदेश और प्रतिनिधि किश्तें जमा नहीं होने पर गांव तक पहुंचने लगे.

पढ़ें:जागते रहो: ई मेल पर फर्जी डिजिटल नोटिस भेजकर शातिर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

गांव भांवता निवासी राजूदेवी ने बताया कि भांवता में एक फाइनेंस कंपनी की कुचामन सिटी शाखा की ओर से समूह लोन दिया जाता है. लोन की राशि ग्राहकों के खातों में स्थानान्तरित की जाती है. ग्रामीणों से 24.13 प्रतिशत चक्रवर्ती ब्याज की दर से लोन राशि वसूल की जाती है तथा न्यूनतम 10 महिलाओं का समूह बनाकर लोन दिया जाता है. पीड़ितों ने दो अन्य लोगों पर भी इस मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया है.

पढ़ें:लोन दिलाकर दो महिलाओं से ठगे साढ़े 8 लाख, मामले में दो गिरफ्तार, आरोपी पहले भी दे चुके हैं कई वारदातों को अंजाम

नहीं बख्सा कैंसर पीड़ित को: ग्राम भांवता निवासी धापूदेवी ने बताया कि उनके पिता कैंसर से पीड़ित हैं. पिता के इलाज के लिए ही उन्हें लोन की आवश्यकता थी. उन्हें यदि समय पर लोन राशि मिल जाती, तो इलाज करवा पाते. गांव की रेशमा के पति का पूर्व में इंतकाल हो चुका है. मां-बेटी जैसे-तैसे मजदूरी कर परिवार चला रहे हैं. उनके नाम पर भी लोन राशि हजम कर ली गई. अफसाना पुत्री बोटू ने भी विवाह के लिए लोन आवेदन किया था, लेकिन बिचौलिये राशि डकार गए और एक रुपया भी नहीं मिला.

Last Updated : May 21, 2024, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details