मंडी:एचआरटीसी बस हादसों का पर्याय बनते जा रही है. आये हिमाचल प्रदेश में दिन कही न कही एचआरटीसी की बसें हादसे का शिकार होती रहती हैं. ताजा मामला मंडी जिले का है. जहां जोगिंदर नगर से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की सेमी डीलक्स बस के पिछले दोनों टायर सहित पूरा हिस्सा खुल गया. जिसकी वजह से बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क पर आ गिरी. गनीमत यह रही कि बस नियंत्रित हो गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह जोगिंद्रनगर से अमृतसर एचआरटीसी की यह बस जा रही थी. इस दौरान नेरी के पास जैसे ही बस पहुंची तो अचानक पिछले दोनों टायर का पूरा हिस्सा ही बस से अलग हो गया. इससे बस सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद बस नियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा टल गया.