ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. सोमवार सुबह पिता और पुत्र को गोली मारकर बीच रास्ते पर मौत के घाट उतार दिया. यह मामला ऊना जिले के हरोली उपमंडल की ग्राम पंचायत भदसाली का है. मृतकों की पहचान 51 साल के संजीव कुमार और उनके 26 वर्षीय बेटे रविंद्र कुमार के तौर पर हुई है. मृतक ग्राम पंचायत प्रधान के पति और पुत्र थे.
जमीन विवाद में डबल मर्डर
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद में ये डबल मर्डर हुआ है. जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ. जब झगड़ा बढ़ा तो मौके पर मौजूद एक पक्ष के शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें पिता और पुत्र को गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिता और पुत्र को ऊना के रीजनल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
ऊना पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है. ऊना एसपी राकेश सिंह ने के मुताबिक "दोनों पक्षों में जमीनी विवाद था. इसी विवाद के चलते आरोपी ने गोली मारकर पिता और पुत्र का मर्डर कर दिया. आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही पुलिस आरोपी को पकड़ लेगी. मामले को लेकर मृतकों के परिजनों और अन्य ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं."
वहीं, मृतक संजीव कुमार की पत्नी ने कहा "जमीनी विवाद का मामला था. मेरे बेटे पर पहले आरोपी ने गोली चलाई और बाद में मेरे पति के आने पर उन पर भी गोली चलाकर मौत के घाट उतार दिया".
जयराम ठाकुर ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
ऊना में पिता-पुत्र की हत्या को लेकर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. जयराम ठाकुर ने लिखा कि "ऊना के हरोली उप मंडल के भदसाली गांव में हुआ दोहरा हत्याकांड दिल दहलाने वाला है. इस तरीके की घटनाओं की कल्पना नहीं की जा सकती है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. मैं ईश्वर से पीड़ित परिवार को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति और मृतात्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. सरकार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए."
ये भी पढ़ें: शिमला में 18 कमरों का मकान जलकर हुआ राख, पांच परिवार ठंड में हुए बेघर