ETV Bharat / sports

अब ऑस्ट्रेलिया में होगी तबाही! युवा खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया में जगह, अश्विन के संन्यास के बाद आया मेडन कॉल - IND VS AUS 4TH TEST

भारतीय क्रिकेट टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बाकी दो टेस्ट के लिए एक युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है.

Tanush Kotian got a place in Team India
तनुश कोटियान (ANIN Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है, जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जबकि दो मैच अभी बाकी हैं. अब बाकी दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव होने वाला है.

इस खिलाड़ी को मिली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जगह
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तनुश कोटियान को शामिल किया गया है. अब वो टीम इंडिया के साथ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए जुड़ने वाले हैं. कोटियन दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, वह घरेलू क्रिकेट मुंबई की ओर से खेल रहे गए हैं.

इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) राजस्थान रॉयल्स चुके हैं. कोटियान ने 22 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 9 मार्च 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था. कोटियन ने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं और 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं.

उन्हें 2023-24 में मुंबई के रणजी ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला, जहां उन्होंने 41.83 की औसत से 502 रन बनाए और 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने अब टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं. ये उनका टीम इंडिया के लिए मेडल कॉल है.

अश्विन के संन्यास के बाद कोटियान को मिला मौका
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम से हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लिया है. इसके बाद तनुश कोटियान को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब टीम को एक सीनियर ऑफ की कमी खलने वाली है, जिसे भरने के लिए मुंबई के क्रिकेटर तनुश कोटियान को टीम में जगह दी गई है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजी पर उठे गंभीर सवाल, ये 3 खिलाड़ी बने टीम की कमजोर कड़ी

नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है, जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं, जबकि दो मैच अभी बाकी हैं. अब बाकी दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव होने वाला है.

इस खिलाड़ी को मिली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जगह
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो, मेलबर्न और सिडनी में होने वाले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तनुश कोटियान को शामिल किया गया है. अब वो टीम इंडिया के साथ मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए जुड़ने वाले हैं. कोटियन दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, वह घरेलू क्रिकेट मुंबई की ओर से खेल रहे गए हैं.

इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) राजस्थान रॉयल्स चुके हैं. कोटियान ने 22 दिसंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था और अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 9 मार्च 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था. कोटियन ने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं और 25.70 की औसत से 101 विकेट लिए हैं.

उन्हें 2023-24 में मुंबई के रणजी ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला, जहां उन्होंने 41.83 की औसत से 502 रन बनाए और 16.96 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने अब टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा दिए हैं. ये उनका टीम इंडिया के लिए मेडल कॉल है.

अश्विन के संन्यास के बाद कोटियान को मिला मौका
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम से हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लिया है. इसके बाद तनुश कोटियान को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. गाबा टेस्ट के बाद अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब टीम को एक सीनियर ऑफ की कमी खलने वाली है, जिसे भरने के लिए मुंबई के क्रिकेटर तनुश कोटियान को टीम में जगह दी गई है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

ये खबर भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजी पर उठे गंभीर सवाल, ये 3 खिलाड़ी बने टीम की कमजोर कड़ी
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.