नई दिल्ली: चुनावी तैयारी के बीच दक्षिणी दिल्ली के रंगपुरी व कापसहेड़ा इलाके में बीते कई दिनों से खस्ताहाल सड़कें, सड़कों पर जमा पानी और सीवर जाम होने पर नारकीय माहौल में रह रहे लोगों की हालत देखने के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने दो दिन पहले संबंधित विभाग के अधिकारियों को युद्धस्तर पर वहां बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए थे. बीते दो दिनों से वहां तेजी से काम हो रहा है. सोमवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेयर के दौरे को तस्वीर शेयर करते हुए, जिस तरह लिखा कि उनकी टीम वहां काम कर रही है, इसपर उपराज्यपाल ने तल्ख टिप्पणी करते हुए अरविंद केजरीवाल के नाम दो पन्ने का पत्र लिखा है.
पत्र में उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यों पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए इसका जिक्र किया है. इसमें लिखा है, शुक्र है 10 वर्ष बाद ही सही, दिल्ली में व्याप्त बदहाली और नागरिक सुविधाओं के प्रति आपकी आंखें खुली है. जिस तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रंगपुरी में हो रहे कार्यों को बारे में केजरीवाल ने लिखा कि "हमारी टीम" काम कर रही है, यह वही विभाग और अधिकारी हैं जो 21 दिसंबर को रंगपुरी और कापसहेड़ा के दौरे पर उनके साथ गए थे. जिससे उन्होंने समस्याओं को समाधान करने का अनुरोध किया था.
माननीय उपराज्यपाल श्री वी. के. सक्सेना का पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के नाम पत्र https://t.co/ezA3qOkVH9 pic.twitter.com/iRriZujxQ8
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) December 23, 2024
मोहल्ला क्लिनिक और स्कूलों का किया जिक्र: पत्र में आगे लिखा है, बेहतर होता कि आपने यही मुस्तैदी और चिंता इस दौर से पहले चिह्नित दिल्ली के किराड़ी, बुराड़ी, संगम विहार, गोकलपुरी, मुंडका, नांगलोई, रानीखेड़ा, कलंदर कॉलोनी आदि जगहों के बारे में दिखाई होती. दिल्ली के उन स्कूलों की तरफ भी ध्यान देते जहां एक ही कमरे में दो कक्षा के छात्र एक दूसरे की तरफ पीठ कर घोस्ट टीचर द्वारा पढ़ाए जाते हैं. उन मोहल्ला क्लिनिकों का संज्ञान लेते जहां हालत जर्जर है और डॉक्टर बिना क्लिनिक आए घोस्ट मरीजों के टेस्ट लिखते हैं. उन सरकारी अस्पतालों को सुधारते जहां दवाइयां उपलब्ध नहीं है. गंदगी का अंबार है. पानी और बिजली के हजारों बिल गरीबों के आ रहे हैं.
आतिशी को कहा टेंपरेरी मुख्यमंत्री: अपने पत्र में उपराज्यपाल ने केजरीवाल को याद दिलाया कि कई अवसरों पर लिखित रूप से उन्होंने और व्यक्तिगत रूप से दिल्ली और दिल्ली वालों की कई विकराल समस्याओं का ध्यान आकर्षित कराया है. चाहे यमुना में प्रदूषण का मुद्दा हो, नजफगढ़ नाले की सफाई हो, पानी की कमी हो, अस्पतालों के निर्माण में देरी हो, लेकिन आपने (केजरीवाल) संज्ञान नहीं लिया. इसके साथ ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्र में कहा कि वह बार-बार अनुरोध करते हैं कि अरविंद केजरीवाल भी शहर में बाहर निकले और स्थिति का जायजा लें. दो दिन पहले जब उन्होंने 'एक्स' पर अपने पोस्ट के माध्यम से रंगपुरी और कापसहेड़ा जाने की गुजारिश की तो वे स्वयं न जाकर आपके खुद के द्वारा घोषित टेंपरेरी मुख्यमंत्री आतिशी को वहां भेजना उचित समझा.
एलजी ने किया था दौरा: अंत में उपराज्यपाल ने लिखा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी मैं आपका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित कराता रहूंगा. बता दें कि गत 21 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल दक्षिणी दिल्ली के रंगपुरी और कापसहेड़ा इलाके में गए थे और वहां की स्थिति देखने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि था कि इस दुर्दशा को तुरंत दुरुस्त करें.
यह भी पढ़ें-
अरविंद केजरीवाल ने स्कूली बच्चों संग किया डांस, बजाई ढफली, जानिए क्यों
अपनी प्रतिभा और अवसरों का रचनात्मक प्रयोग कर रोजगार पैदा करें विद्यार्थी: एलजी वीके सक्सेना
एलजी और सीएम के दौरे के बाद मेयर ने रंगपुरी पहाड़ी के विकास कर्यों का लिया जायजा