शिमला: बीजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन चंडीगढ़ भाजपा मुख्यालय में किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने की. बैठक में प्रदेश के संगठन पर्व के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. इस बैठक में बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप में उपस्थित रहे.
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बीजेपी ने दो सितंबर से सदस्यता अभियान हिमाचल में शुरू किया था और चार महीने में संगठन की प्राथमिक सदस्यता 16,91,118 और सक्रिय सदस्यता 26,382 हुई है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 171 मंडलों में से 113 मंडलों का गठन हो गया है और जल्द ही शेष मंडलों का गठन कर दिया जाएगा. प्रदेश में सभी कार्यक्रम समय अवधि अनुसार चल रहे हैं यह संगठन की शक्ति को दर्शाता है.
वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रभाती श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपने होने का ढोंग कर रहे हैं. राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए कांग्रेस और उसका 'टूलकिट गैंग' भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर समाज को बांटने का काम कर रहा है. अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस के नेताओं ने लोकतंत्र के मंदिर को भी नहीं छोड़ा और उसको भी अपनी साजिश का केंद्र बना दिया.
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के संविधान को समावेशी बनाने में, देश के पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए और देश के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में बाबा साहेब का बहुत बड़ा योगदान है. भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता बाबा साहेब के विचारों और सिद्धांतों का सम्मान करता है, को जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया, बाबा साहेब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जब तक सत्ता में रहे तब तक बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया और आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं, वो लोग आज बाबा साहेब के नाम पर भ्रांति फैलाना चाहते हैं.
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा, 'कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को 1952 के लोकसभा चुनाव और 1954 के चुनाव में हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस पार्टी ने विशेष प्रयास कर उनकी हार सुनिश्चित किया. कांग्रेस ने कई बार अपने नेताओं को भारत रत्न दिया, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर को इस सम्मान से भी अछूता रखा. बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न तब दिया गया, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन वाली सरकार थी. बाबा साहेब के सम्मान की बात करने वाले राहुल गांधी बस घड़ियाली आंसू बहा कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, ये एक फ्लॉप राजनीतिक ड्रामा है, उस ज्यादा कुछ नहीं.