ETV Bharat / state

हिमाचल में अवैध खनन रोकने गए SDM पर जानलेवा हमला, माफियाओं ने अधिकारी का दांत तोड़ा - MINING MAFIA ATTACK ON SDM MANDI

हिमाचल प्रदेश के मंडी में खनन माफियाओं ने एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला किया. जिसमें एसडीएम सदर बुरी तरह से घायल हो गए.

Mining Mafia Attack on SDM Sadar Omkant Thakur
SDM सदर ओमकांत ठाकुर (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 7:07 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 7:37 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है. खनन माफिया बेखौफ होकर प्रदेश में धरती मां का सीना छलनी कर रहे हैं. अगर प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो ये प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला मंडी जिले से सामने आया है. मंडी के बिंद्रावणी में खनन माफिया पर कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ. सोमवार शाम 7 बजे एसडीएम सदर पर हमला हुआ. इस हमले में एसडीएम सदर बुरी तरह से घायल हुए हैं और उनका एक दांत भी टूट गया है. जोनल अस्पताल मंडी में एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर का किया गया. वहीं, पुलिस ने हमलावरों में से एक आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.

मंडी में एसडीएम सदर पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

ब्यास नदी में अवैध खनन कर रहे माफिया

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि सोमवार शाम को आईएएस अधिकारी एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर मंडी शहर के बिंद्रावणी के पास ब्यास नदी में खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. इस दौरान खनन माफियाओं द्वारा एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों में से एक ने एसडीएम के मुंह पर मुक्के से वार किया, जिससे उनका एक दांत टूट गया. जिसके बाद घायल हालत में एसडीएम को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया. जहां डेंटिस्ट ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया.

प्राथमिक इलाज के बाद SDM को भेजा घर

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एएसपी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, "अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर पर ये हमला हुआ है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर की हालत अभी स्थिर है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. अवैध खनन करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है."

Mining Mafia Attack on SDM Sadar Omkant Thakur
SDM सदर पर हमले के बाद उनसे मिले प्रशासनिक अधिकारी (ETV Bharat)

मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में

वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया, "एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर हुए जानलेवा हमला मामले में एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. जो भी आरोपी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा घटना के समय जो ट्रैक्टर वहां मौजूद था, उसकी भी तलाश की जा रही है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर लगे गोली चलाने के आरोप, फायर में एक लड़की हुई घायल, जानें क्या है मामला?

ये भी पढ़ें: कौन हैं हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर, जिनपर एक लड़की की मां ने लगाए हैं गंभीर आरोप

मंडी: हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन एक बड़ी समस्या है. खनन माफिया बेखौफ होकर प्रदेश में धरती मां का सीना छलनी कर रहे हैं. अगर प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो ये प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला मंडी जिले से सामने आया है. मंडी के बिंद्रावणी में खनन माफिया पर कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ. सोमवार शाम 7 बजे एसडीएम सदर पर हमला हुआ. इस हमले में एसडीएम सदर बुरी तरह से घायल हुए हैं और उनका एक दांत भी टूट गया है. जोनल अस्पताल मंडी में एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर का किया गया. वहीं, पुलिस ने हमलावरों में से एक आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.

मंडी में एसडीएम सदर पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)

ब्यास नदी में अवैध खनन कर रहे माफिया

डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि सोमवार शाम को आईएएस अधिकारी एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर मंडी शहर के बिंद्रावणी के पास ब्यास नदी में खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए गए थे. इस दौरान खनन माफियाओं द्वारा एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों में से एक ने एसडीएम के मुंह पर मुक्के से वार किया, जिससे उनका एक दांत टूट गया. जिसके बाद घायल हालत में एसडीएम को इलाज के लिए जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया. जहां डेंटिस्ट ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया.

प्राथमिक इलाज के बाद SDM को भेजा घर

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एएसपी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया, "अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं पर की जा रही कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर पर ये हमला हुआ है. एसडीएम ओमकांत ठाकुर की हालत अभी स्थिर है. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. अवैध खनन करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है."

Mining Mafia Attack on SDM Sadar Omkant Thakur
SDM सदर पर हमले के बाद उनसे मिले प्रशासनिक अधिकारी (ETV Bharat)

मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में

वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया, "एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर हुए जानलेवा हमला मामले में एक मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. जो भी आरोपी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा घटना के समय जो ट्रैक्टर वहां मौजूद था, उसकी भी तलाश की जा रही है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर लगे गोली चलाने के आरोप, फायर में एक लड़की हुई घायल, जानें क्या है मामला?

ये भी पढ़ें: कौन हैं हेड कॉन्स्टेबल मनोज ठाकुर, जिनपर एक लड़की की मां ने लगाए हैं गंभीर आरोप

Last Updated : Feb 11, 2025, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.