मुंबई: सिंगर मोनाली ठाकुर 22 दिसंबर को अपनी लाइव परफॉर्मेंस के लिए वाराणसी में थीं. लेकिन शो के सिर्फ 45 मिनट बाद सिंगर ने दर्शकों से कहा कि शो का मैनेजमेंट बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और वो शो छोड़कर चली गईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें उन्होंने शो को बीच में छोड़ने की वजह बताई.
मोनाली ने बीच में कॉन्सर्ट
मोनाली ने दर्शकों से माफी मांगी और इवेंट मैनेजमेंट की आलोचना की साथ उन्होंने उन पर पैसे चुराने का आरोप भी लगाया. मोनाली वीडियो में कह रही हैं, 'मैं निराश हूं कि मैं और मेरी टीम यहां परफॉर्म करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. मैं बस कहना चाहती हूं कि अच्छी तरह इवेंट मैनेज करना प्रोडक्शन की जिम्मेदारी है. पैसे चुराने के लिए ऐसा मंच बनाया गया है. मेरे टखने में कई बार चोट लग चुकी है. सब कुछ गड़बड़ है हम कोशिश कर रहे थे क्योंकि मैं आप सभी के प्रति जवाबदेह हूं, और आप मेरे लिए यहां आए है इसीलिए आप मुझे इस सब के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे. लेकिन मैं प्रॉमिस करती हूं कि मैं दोबारा यहां आउंगी'.
'मुझे उम्मीद है कि मैं इतनी बड़ी हो जाऊंगी कि सारी जिम्मेदारी खुद उठा सकूंगी और मुझे कभी किसी टॉम, डिक और हैरी पर भरोसा नहीं करना पड़ेगा, जो शुरू से ही इतने बेकार, अनैतिक और गैर-जिम्मेदार हैं'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं माफी मांगती हूं कि हमें इस शो को बंद करना पड़ रहा है लेकिन मैं वापस आऊंगी और मुझे उम्मीद है कि इससे बेहतर परफॉर्म करुंगी. इसलीए माफ करें'.
क्या कहना है ऑर्गेनाइजर का
एक तरफ मोनाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिस पर फैंस मोनाली को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आर्गेनाइजर ने इन सब बातों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मोनाली ठाकुर ने अपने होटल में चार घंटे से ज्यादा इंतजार करवाया और वह बातचीत करने से भी मना कर रही थी.