शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है. शिमला में क्रिसमस से पहले बर्फबारी हो रही है. शिमला सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी होने के बाद ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से ही बर्फबारी हो रही है.
मौसम विभाग की ओर से आज कई हिस्सो में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने 24 घंटे तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई थी.इसके बाद 24-25 दिसम्बर तक लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 27 दिसम्बर को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और प्रदेश में बर्फबारी-बारिश होने की पूरी संभावना है.
नए साल पर हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटयाल ने कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला सहित प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. आज प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 24 और 25 दिसंबर को केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, चंबा, सोलन, किन्नौर में 26 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में चार दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके अलावा बिलासपुर, मंडी में कोहरे को लेकर येलो जारी किया गया है. नए साल पर भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा और इस बार नए साल पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है.'
शिमला में हुई 2 से 3 इंच बर्फबारी
वहीं, आज शिमला में सुबह से बर्फबारी हो रही है. शिमला शहर में करीब 2 से 3 इंच तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. कुफरी, फागु में 5 इंच बर्फ गिरने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. शिमला शहर मे भी लक्कड़ बाजार, संजौली की ओर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है. बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों रास्तों को नगर निगम शिमला बहाल करने में जुटा है. वहीं, टक्का बैंच से लक्कड़ बाजार की ओर आ रही गाड़ी स्किड होकर सड़क के बीच मे फंस गई और रेलिंग से टकरा कर नीचे गिरने से बच गई. वहीं, गाड़ी को निकालने के लिए मजदूर बुलाए गए और गाड़ी को वहां से निकाला गया.
नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि, 'शिमला शहर में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का लोग इंतजार कर रहे थे और बर्फ गिरने से कुछ मुश्किलें भी होती है. नगर निगम ने इसे लेकर पहले ही तैयारी कर ली थी और जगह जगह रेत पहले ही डाल दी गई थी. शहर में अस्पतालों के रास्तों ओर सड़कों को प्राथमिकता पर खोलने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए मशीनरी तैनात कर दी है.'