ETV Bharat / state

HMPV की कई राज्यों में दस्तक, क्या इस वायरस से है कोई खतरा, IGMC के डॉक्टर ने बताएं लक्षण और बचाव के उपाय - HMPV CASES

एचएमपीवी वायरस की भारत में एंट्री हो चुकी है. इस लेकर हिमाचल स्वास्थ्य सचिव ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 3:49 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 9:33 PM IST

शिमला: पूरे विश्व को कोरोना महामारी की त्रासदी देने वाले चीन से अब फिर एक नया वायरस दुनिया में तेजी से फैल रहा है. जिसको लेकर भारत सहित दुनिया भर के देश चिंतित हैं. चीन से निकाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. भारत के कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. अब तक कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पांच शिशु ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक की थी और राज्यों को सतर्कता बरतने और तैयार रहने के निर्देश दिए. वहीं, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने भी सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो फिलहाल राज्य में अभी तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मिल रहे केस ने हिमाचल स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. ऐसे में अगर आप भी इस वायरस को लेकर अगर चिंतित हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. इस वायरस से डरने की जगह आपको इससे बचाव करने की जरूरत है. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह और HMPV वायरस से बचाव के तरीके को अपनाना जरुरी है.

IGMC के डॉक्टर ने बताएं HMPV के लक्षण और बचाव के उपाय (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला के मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उशेंद्र ने कहा, "ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य वायरस है. यह वायरस ज्यादातर बच्चों, वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षक क्षमता वाले लोगों में फैलता है. इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. अगर इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति 6 से 8 घंटे की नींद पूरी लें तो यह वायरस दूसरे दिन आधा खत्म हो जाता है. ऐसे में पैनिक होने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना और गंभीर मामलों में सांस फूलने की समस्या होती है. ऐसे लक्षण देखते ही व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवानी चाहिए. सही समय पर इलाज मिलने से संक्रमित व्यक्ति कुछ ही समय में पूरी तरह से ठीक हो जाता है. बीमारी से निपटने के अस्पताल में सभी दवाइयां उपलब्ध है".

डॉ. उशेंद्र ने कहा कि यदि समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो यह वायरस गंभीर रूप से बीमारी का कारण बन सकता है. जैसे ही ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाएं. हिमाचल प्रदेश के लिहाज से डॉक्टर ने कहा कि यह वायरस मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में फैलता है, जहां जलवायु ठंडी और आर्द्र होती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि यह वायरस आसानी से फैल सकता है. डॉक्टर ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. समय पर इलाज से इस वायरस को नियंत्रित किया जा सकता है.

HMPV से बचने के लिए बरते सावधानी
HMPV से बचने के लिए बरते सावधानी (ETV Bharat GFX)

HMPV से बचने के लिए बरते सावधानी

  1. हाथों को नियमित रूप से धोएं
  2. बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें
  3. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें
  4. डायट में हेल्दी फूड को शामिल करें
  5. सभी व्यक्ति को पर्याप्त नींद लेना चाहिए

भारत में अभी तक 5 राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के केस मिले हैं. वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में है और सभी राज्यों को भी तैयारियों के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसे देखते हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सचिव ने भी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश में अभी तक नए वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस के बाद HMPV ने मचाया कहर, हिमाचल में स्वास्थ्य अधिकारियों को मिले ये निर्देश

शिमला: पूरे विश्व को कोरोना महामारी की त्रासदी देने वाले चीन से अब फिर एक नया वायरस दुनिया में तेजी से फैल रहा है. जिसको लेकर भारत सहित दुनिया भर के देश चिंतित हैं. चीन से निकाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. भारत के कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. अब तक कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में पांच शिशु ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों की बैठक की थी और राज्यों को सतर्कता बरतने और तैयार रहने के निर्देश दिए. वहीं, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव ने भी सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

बात अगर हिमाचल प्रदेश की करें तो फिलहाल राज्य में अभी तक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मिल रहे केस ने हिमाचल स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. ऐसे में अगर आप भी इस वायरस को लेकर अगर चिंतित हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. इस वायरस से डरने की जगह आपको इससे बचाव करने की जरूरत है. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह और HMPV वायरस से बचाव के तरीके को अपनाना जरुरी है.

IGMC के डॉक्टर ने बताएं HMPV के लक्षण और बचाव के उपाय (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला के मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उशेंद्र ने कहा, "ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक सामान्य वायरस है. यह वायरस ज्यादातर बच्चों, वयस्कों और कमजोर प्रतिरक्षक क्षमता वाले लोगों में फैलता है. इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. अगर इस वायरस से ग्रसित व्यक्ति 6 से 8 घंटे की नींद पूरी लें तो यह वायरस दूसरे दिन आधा खत्म हो जाता है. ऐसे में पैनिक होने के बजाय सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके लक्षण खांसी, बुखार, नाक बंद होना और गंभीर मामलों में सांस फूलने की समस्या होती है. ऐसे लक्षण देखते ही व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवानी चाहिए. सही समय पर इलाज मिलने से संक्रमित व्यक्ति कुछ ही समय में पूरी तरह से ठीक हो जाता है. बीमारी से निपटने के अस्पताल में सभी दवाइयां उपलब्ध है".

डॉ. उशेंद्र ने कहा कि यदि समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो यह वायरस गंभीर रूप से बीमारी का कारण बन सकता है. जैसे ही ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाएं. हिमाचल प्रदेश के लिहाज से डॉक्टर ने कहा कि यह वायरस मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में फैलता है, जहां जलवायु ठंडी और आर्द्र होती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि यह वायरस आसानी से फैल सकता है. डॉक्टर ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में एचएमपीवी वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. समय पर इलाज से इस वायरस को नियंत्रित किया जा सकता है.

HMPV से बचने के लिए बरते सावधानी
HMPV से बचने के लिए बरते सावधानी (ETV Bharat GFX)

HMPV से बचने के लिए बरते सावधानी

  1. हाथों को नियमित रूप से धोएं
  2. बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें
  3. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें
  4. डायट में हेल्दी फूड को शामिल करें
  5. सभी व्यक्ति को पर्याप्त नींद लेना चाहिए

भारत में अभी तक 5 राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के केस मिले हैं. वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में है और सभी राज्यों को भी तैयारियों के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसे देखते हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य सचिव ने भी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश में अभी तक नए वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: चीन में कोरोना वायरस के बाद HMPV ने मचाया कहर, हिमाचल में स्वास्थ्य अधिकारियों को मिले ये निर्देश

Last Updated : Jan 7, 2025, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.