ETV Bharat / sports

क्या इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाएगा भारत? रोहित-गिल समेत ये 5 स्टार प्लेयर रणजी ट्रॉफी में फेल - INDIAN PLAYERS FLOP IN RANJI MATCH

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल ये 5 स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Rohit Sharma and Shubman Gill
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (AP and IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 23, 2025, 1:13 PM IST

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. सभी टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के फैंस के बड़ा झटका लगा है. रणजी ट्रॉफी में खेल रहे टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीम का हिस्सा हैं.

अब सवाल ये उठता है कि क्या खिलाड़ियों के ऐसे खराब प्रदर्शन से भारत 12 साल के इस आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म कर पाएगा ? नेशनल टीम का हिस्सा ये सभी खिलाड़ी जब घरेलू गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहे हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया भर की टीमों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना कैसे करेंगे ?

इस स्टोरी के जरिए हम आपको टीम इंडिया के उन सभी स्टार खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी मैच में प्रदर्शन के बारे में बताने वाले, जो अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

1. रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछली 15 टेस्ट पारियों में उन्होंने 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख किया. मुंबईकर रोहित शर्मा ने आज 23 जनवरी को लगभग 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेला. लेकिन उनका संघर्ष यहां भी जारी रहा. वह महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. जम्मू-कश्मीर के 6 फीट 4 इंच लंबे गेंदबाज उमर नजीर के सामने वह पूरी तरह असहाय दिखे. रोहित को उनकी डिलीवरी पढ़ने में दिक्कत हो रही थी. नतीजा ये हुआ कि 12 डॉट बॉल फेंकने के बाद उमर ने 13वीं गेंद पर उन्हें आउट कर दिया.

2. शुभमन गिल
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल भी रणजी मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए. कर्नाटक के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई और इस मैच में गिल ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन गिल की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही और वह 8 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए गिल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है.

3. यशस्वी जायसवाल
मुंबई रणजी टीम की ओर से यशस्वी जयसवाल ने रोहित शर्मा के साथ आज ओपनिंग की. वह अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपना दमखम दिखाया और 5 मैचों की सीरीज में 43 की औसत से 391 रन बनाए. उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया. लेकिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उनका भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिखे और पारी की दूसरी गेंद पर चौका भी लगाया. लेकिन इस मैच में वह 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए.

4. ऋषभ पंत
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीम में ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेली थी. वह भी आज दिल्ली की ओर से सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे हैं, जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए हैं. पंत ने इस मैच में 10 गेंदों का सामना किया और महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

5. श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की रीढ़ माने जा रहे दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी रणजी मैच में फेल साबित हुए. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए अय्यर 7 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका जड़ा.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. सभी टीमें अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के फैंस के बड़ा झटका लगा है. रणजी ट्रॉफी में खेल रहे टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीम का हिस्सा हैं.

अब सवाल ये उठता है कि क्या खिलाड़ियों के ऐसे खराब प्रदर्शन से भारत 12 साल के इस आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म कर पाएगा ? नेशनल टीम का हिस्सा ये सभी खिलाड़ी जब घरेलू गेंदबाजों का सामना नहीं कर पा रहे हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया भर की टीमों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना कैसे करेंगे ?

इस स्टोरी के जरिए हम आपको टीम इंडिया के उन सभी स्टार खिलाड़ियों के रणजी ट्रॉफी मैच में प्रदर्शन के बारे में बताने वाले, जो अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

1. रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछली 15 टेस्ट पारियों में उन्होंने 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख किया. मुंबईकर रोहित शर्मा ने आज 23 जनवरी को लगभग 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच खेला. लेकिन उनका संघर्ष यहां भी जारी रहा. वह महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. जम्मू-कश्मीर के 6 फीट 4 इंच लंबे गेंदबाज उमर नजीर के सामने वह पूरी तरह असहाय दिखे. रोहित को उनकी डिलीवरी पढ़ने में दिक्कत हो रही थी. नतीजा ये हुआ कि 12 डॉट बॉल फेंकने के बाद उमर ने 13वीं गेंद पर उन्हें आउट कर दिया.

2. शुभमन गिल
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल भी रणजी मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए. कर्नाटक के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में पंजाब की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई और इस मैच में गिल ने प्रभसिमरन सिंह के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन गिल की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही और वह 8 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए गिल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है.

3. यशस्वी जायसवाल
मुंबई रणजी टीम की ओर से यशस्वी जयसवाल ने रोहित शर्मा के साथ आज ओपनिंग की. वह अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपना दमखम दिखाया और 5 मैचों की सीरीज में 43 की औसत से 391 रन बनाए. उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया. लेकिन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उनका भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वह काफी आत्मविश्वास से भरे दिखे और पारी की दूसरी गेंद पर चौका भी लगाया. लेकिन इस मैच में वह 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए.

4. ऋषभ पंत
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित टीम में ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेली थी. वह भी आज दिल्ली की ओर से सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे हैं, जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए हैं. पंत ने इस मैच में 10 गेंदों का सामना किया और महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

5. श्रेयस अय्यर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की रीढ़ माने जा रहे दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी रणजी मैच में फेल साबित हुए. जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए अय्यर 7 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 1 चौका जड़ा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.