ETV Bharat / state

हिमाचल में 41 साल से खाली चल रहा एयरो स्पोर्ट्स अधिकारी का पद, पैराग्लाइडिंग के दौरान जा रही सैलानियों की जान - HP AERO SPORTS OFFICER POST VACANT

हिमाचल प्रदेश में 25 पैराग्लाइडिंग साइट हैं और करीब 1500 पायलट हैं, लेकिन एयरो स्पोर्ट्स अधिकारी का पद अभी तक खाली है.

HP AERO SPORTS OFFICER POST VACANT
हिमाचल में पैराग्लाइडिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 12:53 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में साल 2018 से अब तक 15 पैराग्लाइडिंग हादसों में पर्यटकों व पायलट की जान गई है. हालांकि इसे लेकर न तो प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है और न ही पर्यटन विभाग. हर साल हादसे होने के बाद नियम तो बनाए जाते हैं, लेकिन ये नियम कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं. इन पर सख्ती से अमल नहीं होता है. हालांकि पैराग्लाइडिंग के लिए एयरो स्पोर्ट्स नियम बनाए गए हैं, मगर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में साल 1984 से आज तक एरो स्पोर्ट्स अधिकारी का पद ही नहीं भरा गया है. ऐसे में तकनीकी कार्य को देखरेख करने के लिए हर समय चुनौती बनी रहती है.

हिमाचल में 1500 पैराग्लाइडर पायलट

प्रदेशभर में 25 से ज्यादा पैराग्लाइडिंग साइट रजिस्टर हैं. इनमें 1500 के करीब रजिस्टर पायलट हैं. नियम के मुताबिक इन सभी 1500 पायलट को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से एडवांस कोर्स करने के आदेश दिए जाते हैं, लेकिन अभी तक महज 432 पायलटों ने एडवांस कोर्स किया है. 1068 के करीब पायलट ने ट्रेनिंग ही नहीं की है. हर साल प्रदेश में लाखों सैलानी पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग करने के लिए आते हैं. एडवांस कोर्स में आपस में टकराव, दबाव, तेज हवा के विपरीत परिस्थिति में अपने व पर्यटक की जान बचाने के गुर सिखाए जाते हैं. इसमें आपातकालीन स्थिति में रिजर्व सीट के नीचे पैराशूट रखा जाता है, ताकि विपरीत हालातों में पायलट अपनी व पर्यटक की जान बचा सके. साल 2021 में एरो स्पोर्ट्स अधिनियम में पुराने पायलट को भी यह कोर्स करना अनिवार्य था. इसके लिए दो साल का समय दिया गया था.

बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल पर भी लटका है ताला

कांगड़ा के बीड़ में एशिया का पहला सरकारी पैराग्लाइडिंग स्कूल खोला जाना था, लेकिन आज तक ये स्कूल शुरू नहीं हो पाया है. 10 करोड़ रुपये से निर्मित इस स्कूल का भवन साल 2020 में ही बनकर तैयार हो गया है. इसके बाद आज तक यहां पर ताला लटका हुआ है. साल 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने इस स्कूल का भूमि पूजन किया था.

"पर्यटन नगरी मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में एयरो स्पोर्ट्स अधिकारी का पद रिक्त है. अभी तक प्रदेश भर के 432 पायलटों ने एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण लिया है. जबकि ये सभी के लिए अनिवार्य है. इस बारे में सरकार को अवगत करवाया गया है." - अविनाश नेगी, निदेशक, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली

पैराग्लाइडिंग के लिए एयरो स्पोर्ट्स नियम

  • पैराग्लाइडिंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को मनाली स्थित पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य होता है.
  • आपरेटरों को उपकरणों के वैध आयात पर बिल प्रस्तुत करने होते हैं.
  • शाम ढलने के बाद उड़ान नहीं भर सकते हैं.
  • छोटे बच्चों के साथ उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाती है.
  • प्रशिक्षित पायलट के पास लाइसेंस होना चाहिए.
  • तेज हवा में पैराग्लाइडिंग नहीं कर सकते हैं.
  • उड़ान के समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
  • प्राथमिक चिकित्सा किट होना चाहिए.
  • गर्भवती, अस्थमा रोगियों व हृदय रोगियों को पैराग्लाइडिंग नहीं करवाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: एक लाख बिजली बिल न भरने पर कटा स्कूल का बिजली कनेक्शन, 53 पाठशालाओं के कनेक्शन काटने की तैयारी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में साल 2018 से अब तक 15 पैराग्लाइडिंग हादसों में पर्यटकों व पायलट की जान गई है. हालांकि इसे लेकर न तो प्रदेश सरकार गंभीर नजर आ रही है और न ही पर्यटन विभाग. हर साल हादसे होने के बाद नियम तो बनाए जाते हैं, लेकिन ये नियम कागजों तक ही सीमित रह जाते हैं. इन पर सख्ती से अमल नहीं होता है. हालांकि पैराग्लाइडिंग के लिए एयरो स्पोर्ट्स नियम बनाए गए हैं, मगर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में साल 1984 से आज तक एरो स्पोर्ट्स अधिकारी का पद ही नहीं भरा गया है. ऐसे में तकनीकी कार्य को देखरेख करने के लिए हर समय चुनौती बनी रहती है.

हिमाचल में 1500 पैराग्लाइडर पायलट

प्रदेशभर में 25 से ज्यादा पैराग्लाइडिंग साइट रजिस्टर हैं. इनमें 1500 के करीब रजिस्टर पायलट हैं. नियम के मुताबिक इन सभी 1500 पायलट को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान से एडवांस कोर्स करने के आदेश दिए जाते हैं, लेकिन अभी तक महज 432 पायलटों ने एडवांस कोर्स किया है. 1068 के करीब पायलट ने ट्रेनिंग ही नहीं की है. हर साल प्रदेश में लाखों सैलानी पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग करने के लिए आते हैं. एडवांस कोर्स में आपस में टकराव, दबाव, तेज हवा के विपरीत परिस्थिति में अपने व पर्यटक की जान बचाने के गुर सिखाए जाते हैं. इसमें आपातकालीन स्थिति में रिजर्व सीट के नीचे पैराशूट रखा जाता है, ताकि विपरीत हालातों में पायलट अपनी व पर्यटक की जान बचा सके. साल 2021 में एरो स्पोर्ट्स अधिनियम में पुराने पायलट को भी यह कोर्स करना अनिवार्य था. इसके लिए दो साल का समय दिया गया था.

बीड़ में पैराग्लाइडिंग स्कूल पर भी लटका है ताला

कांगड़ा के बीड़ में एशिया का पहला सरकारी पैराग्लाइडिंग स्कूल खोला जाना था, लेकिन आज तक ये स्कूल शुरू नहीं हो पाया है. 10 करोड़ रुपये से निर्मित इस स्कूल का भवन साल 2020 में ही बनकर तैयार हो गया है. इसके बाद आज तक यहां पर ताला लटका हुआ है. साल 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने इस स्कूल का भूमि पूजन किया था.

"पर्यटन नगरी मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में एयरो स्पोर्ट्स अधिकारी का पद रिक्त है. अभी तक प्रदेश भर के 432 पायलटों ने एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण लिया है. जबकि ये सभी के लिए अनिवार्य है. इस बारे में सरकार को अवगत करवाया गया है." - अविनाश नेगी, निदेशक, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली

पैराग्लाइडिंग के लिए एयरो स्पोर्ट्स नियम

  • पैराग्लाइडिंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को मनाली स्थित पर्वतारोहण संस्थान से प्रशिक्षण प्रमाणपत्र या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य होता है.
  • आपरेटरों को उपकरणों के वैध आयात पर बिल प्रस्तुत करने होते हैं.
  • शाम ढलने के बाद उड़ान नहीं भर सकते हैं.
  • छोटे बच्चों के साथ उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाती है.
  • प्रशिक्षित पायलट के पास लाइसेंस होना चाहिए.
  • तेज हवा में पैराग्लाइडिंग नहीं कर सकते हैं.
  • उड़ान के समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
  • प्राथमिक चिकित्सा किट होना चाहिए.
  • गर्भवती, अस्थमा रोगियों व हृदय रोगियों को पैराग्लाइडिंग नहीं करवाई जा सकती है.
ये भी पढ़ें: एक लाख बिजली बिल न भरने पर कटा स्कूल का बिजली कनेक्शन, 53 पाठशालाओं के कनेक्शन काटने की तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.