राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मकराना विधायक जाकिर हुसैन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

मकराना विधायक जाकिर हुसैन की कार के सामने अचानक गाय आ जाने से हादसा हो गया. विधायक की कार पलट गई.

Makrana MLA car met accident
जाकिर हुसैन की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 10:55 PM IST

कुचामनसिटी: मकराना विधायक एवं नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक गाय के अचानक सामने आ जाने से उनकी कार पलट गई. इस दुर्घटना में जाकिर हुसैन गैसावत बाल-बाल बच गए. यह दुर्घटना दौसा हाइवे पर हुई.

जानकारी के अनुसार गाय सामने आ जाने से हादसा हुआ. इस दौरान विधायक जाकिर बाल बाल बच गए. दौसा हाइवे पर गाय को बचाने के चलते कार पर से नियंत्रण हट गया. जाकिर हुसैन गैसावत राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का जन्मदिन मनाकर अलवर से जयपुर लौट रहे थे. दुर्घटना की सूचना पर दौसा थाना अधिकारी राधेश्याम मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने घटना की जानकारी ली.

पढ़ें:दौसा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में जूली का हाथ फैक्चर, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे

विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि अचानक गौवंश बीच में आने से ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश. हालांकि इस दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पलट गई. जिससे गाड़ी का सामने का शीशा टूट गया और कई जगहों से डेमेज हो गई. उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि हम गाड़ी में चार जने थे, लेकिन किसी के भी कोई खरोंच तक नहीं आई. गौरतलब है कि जाकिर हुसैन गैसावत मकराना से दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में भी कांग्रेस से विधायक हैं. जाकिर हुसैन नागौर जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद पर भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details