बहरोड : जैसलमेर के बाद अब बहरोड में भी पानी का फव्वारा कौतूहल का विषय बना है. क्षेत्र के बीघाना गांव में बोरिंग के दौरान पानी का तेज बहाव देखने को मिला. चालू बोरिंग से अचानक पानी का फव्वारा फूटते देख लोग अचंभे में पड़ गए और इसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई. वहीं, इसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में अब लोग इसको भी जैसलमेर के बोरवेल वाली घटना से जोड़ने लगे हैं.
बोरवेल संचालक राजकुमार ने बताया कि खेत में बोरवेल मशीन चल रही थी. इसी दौरान एकाएक प्रेशर लीक होने से तेजी से पानी का फव्वारा फूटने लगा. ऐसे में मशीन को बंद कर दिया गया. उसके बाद भी दूसरे बोरवेल से पानी निकलने लगा. उसके बाद पूरी असलियत सामने आई. उन्होंने दावा किया नीचे पानी का स्रोत है. वहीं, पानी निकलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और मौके पर कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.
इसे भी पढ़ें - रेगिस्तान में क्यों फूटा पानी का 'फव्वारा', भूजल वैज्ञानिक ने बताई ये वजह... - WATER BURST WHILE TUBEWELL DIGGING
वहीं, जैसलमेर में पानी निकलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने वहां नदी होने का दावा किया था. ओएनजीसी की क्राइसेस मैनेजमेंट टीम ने उसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण व जांच की. उसकी एक रिपोर्ट तैयार कर टीम ने जैसलमेर जिला कलेक्टर को सौंपी. ओएनजीसी की क्राइसेस मैनेजमेंट टीम के जीएम ए एन्न गठोरिया व डीजीएम बिनोद ओरान ने यह रिपोर्ट तैयार की.
रिपोर्ट में ओब्ररजव के पॉइंट्स भी शामिल हैं, जिसमें बताया गया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान न रखते हुए बिना जरूरी उपकरणों के ट्यूबवेल की खुदाई की गई. रिपोर्ट में बताया गया कि 14 इंच की बीट से 735 फीट खुदाई हुई. उसके बाद अचानक पानी व गैस का रिसाव शुरू हो गया. साथ ही बहते पानी और गैस ने इस गड्ढे को और अधिक बढ़ा दिया, जिससे ये गड्डा 35 मीटर की चौड़ाई तक बढ़ गया.