जयपुर : जोबनेर थाना क्षेत्र में एक युवक को अनजान व्यक्ति को बाइक पर लिफ्ट देना महंगा पड़ गया. साधु के वेश में मिले बदमाश ने लिफ्ट लेने के बाद युवक को बातों में उलझाया और दो सोने की अंगूठी और 58 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने जोबनेर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है. जोबनेर थाना अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित रामदयाल कुमावत ने पुलिस थाने में अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
थानाधिकारी के अनुसार पीड़ित रामदयाल कुमावत निवासी देवतवालों की ढाणी देवपुरा ने बताया कि मंगलवार शाम को बेगस में चल रहे मकान के निर्माण कार्य को देखकर शाम 4 बजे महला रोड से वाया आसलपुर होते हुए जोबनेर की तरफ बाइक से आ रहा था. आसलपुर मोड़ के पास साधु के वेश में खड़े व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी. उसने कहा कि वो खाटू श्याम जी के मंदिर जा रहा है. इसपर परिवादी ने उसे गाड़ी पर बिठा लिया. आसलपुर रोड पर सीमेंट फैक्ट्री से कुछ दूरी पहले उसने बाइक रुकवाई और उतर गया.
इसे भी पढ़ें. पुरानी हवेली में संचालित दुकान में चोरी, कब्जे का प्रयास, महिला सहित 3 के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित का मुताबिक जब वह जाने लगा तो उस बदमाश ने उसे रुकने के लिए कहा और जमीन की तरफ झुकते हुए मिट्टी उठाई और उसके हाथ पर रख दी, जो गेहूं के दाने बन गए. उसने आशीर्वाद भी दिया. पीड़ित का दावा है कि इसके बाद जैसा साधु बोलता गया वो वैसा ही करता गया. इसके बाद उसने परिवादी के हाथ की उंगलियों में पहनी दो सोने की अंगूठियां उतरवा ली. कपड़े में लिपटे उसकी जेब में रखे 58 हजार रुपए भी निकलवा लिए.
साधु ने पीड़ित पर किया वशीकरण!: पीड़ित रामदयाल का दावा है कि बदमाश ने उसे वश में कर लिया था. इसके बाद उसने परिवादी को पानी की बोतल लाने के लिए कहा. वो पानी की बोतल लेकर वापस पहुंचा तो वह व्यक्ति गायब मिला. उसे इधर-उधर देखने के बाद अपनी जेब में रखे रुपए देखे तो वहां कागज के टुकड़े मिले. हाथ में दोनों अंगूठियां गायब थी. इसके बाद तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर फोन किया.