ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने को लेकर क्या है ऋषभ पंत का जवाब, जानें - RISHABH PANT ON CHAMPIONS TROPHY

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद अपने देश वापस लौट आए हैं.

Rishabh Pant returned home
ऋषभ पंत (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 20 hours ago

Updated : 15 hours ago

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने के सवाल पर जवाब देने से बचते हुए नजर आते हैं.

दरअसल जब पंत ऑस्ट्रेलिया से लौटकर भारत वापस आए. तब उनके एयरपोर्ट पर आने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत ब्लू कलर की हुडी, ब्लैक कलर के शॉर्ट पैंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा जाता है कि, 'ऋषभ भाई क्या चैंपियंस ट्रॉफी हमारी होगी'. इस पर पंत सीधा कोई जवाब नहीं देते हैं और वहां से निकल जाते हैं. पंत को अक्सर उनके वोकल अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार क्रिकेटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हार गई. इसके साथ ही भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था. यह पहली बार होगा जब WTC का फाइनल भारत के बगैर खेला जाएगा.

इस सीरीज में ऋषभ पंत को अहम मौकों पर गैरजिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट होने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 255 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 61 रन रहा है.

भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके बाद भारतीय टीम दुबई जाएगी जहां उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपना सभी मैच खेलने है. बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलने वाली हैं.

ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम की पहली पसंद होंगे. उनके साथ टीम में केएल राहुल या फिर संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौका मिल सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : टेस्ट और टी20I में मचाया धमाल, अब वनडे में तूफान मचाएगा ये धाकड़ ऑलराउंडर?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने के सवाल पर जवाब देने से बचते हुए नजर आते हैं.

दरअसल जब पंत ऑस्ट्रेलिया से लौटकर भारत वापस आए. तब उनके एयरपोर्ट पर आने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत ब्लू कलर की हुडी, ब्लैक कलर के शॉर्ट पैंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा जाता है कि, 'ऋषभ भाई क्या चैंपियंस ट्रॉफी हमारी होगी'. इस पर पंत सीधा कोई जवाब नहीं देते हैं और वहां से निकल जाते हैं. पंत को अक्सर उनके वोकल अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार क्रिकेटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हार गई. इसके साथ ही भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था. यह पहली बार होगा जब WTC का फाइनल भारत के बगैर खेला जाएगा.

इस सीरीज में ऋषभ पंत को अहम मौकों पर गैरजिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट होने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 255 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 61 रन रहा है.

भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके बाद भारतीय टीम दुबई जाएगी जहां उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपना सभी मैच खेलने है. बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलने वाली हैं.

ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम की पहली पसंद होंगे. उनके साथ टीम में केएल राहुल या फिर संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौका मिल सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : टेस्ट और टी20I में मचाया धमाल, अब वनडे में तूफान मचाएगा ये धाकड़ ऑलराउंडर?
Last Updated : 15 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.