नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने के सवाल पर जवाब देने से बचते हुए नजर आते हैं.
दरअसल जब पंत ऑस्ट्रेलिया से लौटकर भारत वापस आए. तब उनके एयरपोर्ट पर आने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत ब्लू कलर की हुडी, ब्लैक कलर के शॉर्ट पैंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनसे पूछा जाता है कि, 'ऋषभ भाई क्या चैंपियंस ट्रॉफी हमारी होगी'. इस पर पंत सीधा कोई जवाब नहीं देते हैं और वहां से निकल जाते हैं. पंत को अक्सर उनके वोकल अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार क्रिकेटर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से हार गई. इसके साथ ही भारतीय टीम का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया था. यह पहली बार होगा जब WTC का फाइनल भारत के बगैर खेला जाएगा.
RISHABH PANT IS BACK AT HOME..!!! ✨#RishabhPant pic.twitter.com/sw8zMrCt3y
— Amlesh (@amlesh_17) January 8, 2025
इस सीरीज में ऋषभ पंत को अहम मौकों पर गैरजिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट होने के लिए आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है. उन्होंने इस सीरीज में 5 मैचों की 9 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 255 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 61 रन रहा है.
भारतीय टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 5 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. उसके बाद भारतीय टीम दुबई जाएगी जहां उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपना सभी मैच खेलने है. बाकी सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलने वाली हैं.
ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम की पहली पसंद होंगे. उनके साथ टीम में केएल राहुल या फिर संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मौका मिल सकता है.