ETV Bharat / entertainment

बजट से 6 गुना की कमाई, KGF से ज्यादा कमाया मुनाफा, थिएटर्स में चली 200 दिन, यश की ये फिल्म बनी थी साल की सबसे कमाऊ मूवी - YASH ACTOR

यश की इस 10 साल पुरानी फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 1 से ज्यादा मुनाफा कमाया था और यह उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 20 hours ago

हैदराबाद: केजीएफ फेम एक्टर यश को भले ही केजीएफ फ्रेंचाइजी से वर्ल्डवाइड पहचान मिली है, लेकिन कन्नड़ सिनेमा में वह पहले से ही स्टार बन चुके थे. आज 8 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे मना रहे यश ने साल 2007 में फिल्मों में कदम रखा. इसके बाद से यश ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज यश एक पैन इंडिया स्टार हैं और उनकी फिल्म केजीएफ वर्ल्डवाइड पॉपुलर हैं, लेकिन यश ने अपने करियर में एक ऐसी भी फिल्म की है, जो केजीएफ चैप्टर 1 से ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है और यह साल 2014 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी.

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी के बारे में

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी का एलान सितंबर 2013 में हुआ था और फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2014 में शुरू हुई थी. वहीं, सितंबर 2014 में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और 25 दिसंबर 2014 में क्रिसमस डे के मौके पर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु, मैसूर और चित्रदुर्ग में हुई थी. फिल्म में वी हरिकृष्णा का म्यूजिक था.

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी की कहानी

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी की कहानी की बात करें तो यश इसमें जल्दी गुस्सा आ जाने वाले शख्स रामाचारी के किरदार में हैं, जो कि एक कॉलेज स्टूडेंट हैं. रामाचारी बचपन से पहले एक्टर विष्णुवर्धन का डाई हार्ड फैन है. फिल्म में यश की पत्नी राधिका पंडित ने दिव्या नाम की लड़की का किरदार निभाया है.

केजीएफ चैप्टर 1 से ज्यादा कमाया मुनाफा

केजीएफ चैप्टर 1 का बजट 80 करोड़ रुपये था और फिल्म ने 250 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, केजीएफ 2 का बजट 100 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. केजीएफ 2 यश के करियर की सबसे कमाऊ और मुनाफा कमाने वाली पहली फिल्म है. वहीं, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी को बनाने में 8 करोड़ रुपये का बजट आया था और फिल्म ने अपने बजट से 6 गुना से भी ज्यादा कमाई (50 करोड़ रुपये) की थी.

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी के रीमेक

यह फिल्म सिनेमाघरों में 200 दिन से ज्यादा चली थी. मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी कन्नड़ सिनेमा में उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर सामने आई थी. मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी यश की पांचवी लगातार हिट फिल्म बनी थी. इसने कई अवार्ड जीते थे, जिसमें SIIMA भी शामिल है. इस फिल्म का तमिल, मराठी और उड़िया में रीमेक बनाया था.

ये भी पढे़ं :

KGF से पहले 1 या 2 नहीं, इतनी फिल्में हिट दे चुके हैं यश, आखिरी वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बने कई रीमेक - YASH BIRTHDAY

यश का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'टॉक्सिक' का 'जहर' टीजर रिलीज, देखें KGF स्टार का फर्स्ट लुक - YASH BIRTHDAY

WATCH: एक्टर यश और कियारा आडवाणी मुंबई में स्पॉट, फेस मास्क पहने बोट की सवारी करते दिखे KGF स्टार - KGF STAR YASH AND KIARA ADVANI

हैदराबाद: केजीएफ फेम एक्टर यश को भले ही केजीएफ फ्रेंचाइजी से वर्ल्डवाइड पहचान मिली है, लेकिन कन्नड़ सिनेमा में वह पहले से ही स्टार बन चुके थे. आज 8 जनवरी को अपना 39वां बर्थडे मना रहे यश ने साल 2007 में फिल्मों में कदम रखा. इसके बाद से यश ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज यश एक पैन इंडिया स्टार हैं और उनकी फिल्म केजीएफ वर्ल्डवाइड पॉपुलर हैं, लेकिन यश ने अपने करियर में एक ऐसी भी फिल्म की है, जो केजीएफ चैप्टर 1 से ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है और यह साल 2014 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई थी.

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी के बारे में

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी का एलान सितंबर 2013 में हुआ था और फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2014 में शुरू हुई थी. वहीं, सितंबर 2014 में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और 25 दिसंबर 2014 में क्रिसमस डे के मौके पर फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु, मैसूर और चित्रदुर्ग में हुई थी. फिल्म में वी हरिकृष्णा का म्यूजिक था.

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी की कहानी

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी की कहानी की बात करें तो यश इसमें जल्दी गुस्सा आ जाने वाले शख्स रामाचारी के किरदार में हैं, जो कि एक कॉलेज स्टूडेंट हैं. रामाचारी बचपन से पहले एक्टर विष्णुवर्धन का डाई हार्ड फैन है. फिल्म में यश की पत्नी राधिका पंडित ने दिव्या नाम की लड़की का किरदार निभाया है.

केजीएफ चैप्टर 1 से ज्यादा कमाया मुनाफा

केजीएफ चैप्टर 1 का बजट 80 करोड़ रुपये था और फिल्म ने 250 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, केजीएफ 2 का बजट 100 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. केजीएफ 2 यश के करियर की सबसे कमाऊ और मुनाफा कमाने वाली पहली फिल्म है. वहीं, मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी को बनाने में 8 करोड़ रुपये का बजट आया था और फिल्म ने अपने बजट से 6 गुना से भी ज्यादा कमाई (50 करोड़ रुपये) की थी.

मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी के रीमेक

यह फिल्म सिनेमाघरों में 200 दिन से ज्यादा चली थी. मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी कन्नड़ सिनेमा में उस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर सामने आई थी. मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी यश की पांचवी लगातार हिट फिल्म बनी थी. इसने कई अवार्ड जीते थे, जिसमें SIIMA भी शामिल है. इस फिल्म का तमिल, मराठी और उड़िया में रीमेक बनाया था.

ये भी पढे़ं :

KGF से पहले 1 या 2 नहीं, इतनी फिल्में हिट दे चुके हैं यश, आखिरी वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बने कई रीमेक - YASH BIRTHDAY

यश का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'टॉक्सिक' का 'जहर' टीजर रिलीज, देखें KGF स्टार का फर्स्ट लुक - YASH BIRTHDAY

WATCH: एक्टर यश और कियारा आडवाणी मुंबई में स्पॉट, फेस मास्क पहने बोट की सवारी करते दिखे KGF स्टार - KGF STAR YASH AND KIARA ADVANI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.