चूरू : जिले में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इन भू-माफियाओं की नजर शहर की पुरानी हवेलियों और दुकानों पर भी है. ताजा मामला शहर के मुख्य बाजार का है, जहां मंगलवार की रात एक महिला और दो पुरुषों ने सफेद घंटाघर के पास पुरानी हवेली में संचालित हो रही दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दावा है कि उन्होंने परिसर पर कब्जा करने का प्रयास किया.
सूचना मिली कि सफेद घंटाघर के पास पुरानी हवेली पर कब्जा किया है. इसपर पुलिस मौके पर पहुंची. एक महिला को पकड़ा है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. : लक्ष्मण सिंह, एएसआई
तीनों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम : शहर के वार्ड 28 निवासी 54 वर्षीय राजेश भावसीका ने कोतवाली थाने में दिए परिवाद में बताया कि मुख्य बाजार में उनकी दुकान है, जहां ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित के अनुसार वह किसी काम से बाहर गया हुआ था. इस दौरान मुख्य बाजार में स्थित उनकी दुकान पर एक महिला और दो अन्य व्यक्तियों ने ताला तोड़कर परिसर में से DVR कैमरे व करीब तीन लाख रुपए लूट लिए.
पढ़ें. दुकानदार से लूट मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध
वारदात के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहंची और महिला को हिरासत में लिया. इस पूरे प्रकरण को उक्त हवेली पर कब्जा करने की साजिश माना जा रहा है, जिसमें सोमासी गांव के एक व्यक्ति की भी संलिप्तता बताई जा रही है. डिटेन की गई महिला को इससे पहले भी जमीनी विवाद और कब्जे के प्रयास के मामले में हिरासत में लिया जा चुका है. कोतवाली थाना पुलिस ने एक नामजद महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.