अलवर : एसीबी टीम जयपुर ने मंगलवार रात को जयपुर में विधानसभा के पास 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में अलवर नगर निगम के राजस्व अधिकारी युवराज मीणा को गिरफ्तार किया. एसीबी टीम ने एक और व्यक्ति को भी रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा है. एसीबी टीम ने राजस्व अधिकारी के जयपुर के आमेर स्थित निवास एवं अलवर नगर निगम कार्यालय में रात भर तलाशी ली. तलाशी का दौर सुबह करीब 4 बजे तक चला. राजस्व अधिकारी मीणा ने यूडी टैक्स वसूलने वाली कंपनी से पत्रावली को आगे बढ़ाने की एवज में 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.
जयपुर एसीबी एएसपी अभिषेक पारिक ने बताया कि अलवर नगर निगम राजस्व अधिकारी युवराज मीणा ने अलवर में यूडी टैक्स वसूलने वाली कंपनी से 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस कंपनी ने अक्टूबर नवंबर माह में अलवर में यूडी टैक्स वसूलने के लिए टेंडर लिया था. राजस्व अधिकारी मीणा कंपनी की फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे थे. फाइल आगे बढ़ाने की एवज में उन्होंने यह रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद कंपनी की ओर से एसीबी को इसकी शिकायत दी.
पढे़ं. पटवारी और सरपंच पति 5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कृषि भूमि नामांतरण खोलने की एवज में ली थी घूस
नगर निगम के आरो मीणा ने मंगलवार रात करीब 8 बजे कंपनी के प्रतिनिधि को 3 लाख रुपए की राशि लेकर जयपुर के विधानसभा गेट पर बुलाया. इसी दौरान राजस्व अधिकारी मीणा अपने साथ एक अन्य व्यक्ति को लेकर विधानसभा गेट पर पहुंचे और उसे रिश्वत की राशि लेने के लिए विधानसभा गेट पर उतारकर और खुद आगे मोड़ पर चले गए. इसी दौरान एसीबी की टीम ने उस व्यक्ति को 3 लाख रुपए की रिश्वत की राशि समेत एवं राजस्व अधिकारी युवराज मीणा को आगे मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार राजस्व अधिकारी युवराज मीणा जयपुर के आमेर में रहता है. उसके निवास पर देर रात तक अभियान चलाया गया. इसके अलावा अलवर के नगर निगम कार्यालय में भी फाइलों को भी खंगाला गया. एसीबी की ओर से तलाशी अभियान बुधवार सुबह तक जारी रहा.