बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'PM मोदी के खिलाफ जितना बोलेगा विपक्ष, उतना मिलेगा जनता का समर्थन', चिराग ने विरोधियों को चेताया - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Chirag Attacks On India Alliance: जमुई सांसद चिराग पासवान ने इंडिया एलायंस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों के हमले से पीएम मोदी और एनडीए मजबूत हो रहे हैं. जनता देश को लूटने वालों के साथ नहीं बल्कि देश की रक्षा करने वालों के साथ है. पढ़ें पूरी खबर.

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान
एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 15, 2024, 12:25 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 5:52 PM IST

एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

पटना: एलजेपीआर सांसद चिराग पासवानने कहा कि तेजस्वी यादव कितना भी ट्वीट कर ले, कुछ भी कर लें, उससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष जितना प्रहार करेगी, वह उतना ही मजबूत हो रहे हैं. विपक्ष के हमले का फायदा राजनीतिक तौर पर एनडीए गठबंधन को मिल रहा है.

इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का गठबंधन:चिराग ने कहा कि पिछले चुनाव में भी विपक्षी पार्टियों ने तरह-तरह के आरोप लगाए थे. उन्हें अपमानित करने की कोशिश की गई, गलत ठहराया गया, लेकिन इससे पीएम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. लोग जानतें हैं कि देश में जो इंडी गठबंधन बना है, वह भ्रष्टाचारियों का गठबंधन है. सभी भ्रष्टाचारी एक साथ मिलकर पीएम के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं.

'कभी पर्ची लेकर घूमते थे, आज साथ घूमते हैं केजरीवाल': चिराग पासवान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदर्शन किया था. लेकिन मंच पर जो लोग बैठे हुए थे, वह कोई और नहीं बल्कि वहीं लोग थे, जिनकी अरविंद केजरीवाल खुद पर्ची लेकर घूमा करते थे. उन्हीं इंडी एलायंस के नेताओं की लिस्ट लेकर केजरीवाल जोर-जोर से कहते थे कि यह लोग भ्रष्टाचारी है. लेकिन आज सभी लोग इंडी एलांयस बनाकर सारे भ्रष्टाचारी एकसाथ आ गए हैं.

"2014 से ये लोग बोलते आए हैं. क्या मिल गया? हकीकत है, जितना प्रहार ये लोग पीएम मोदी पर करेंगे, उतना ही इसका फायदा राजनीतिक तौर पर एनडीए गठबंधन को होता है. जितना इनलोगों ने पीएम को गलत ठहराने की कोशिश की, उतना ही जनता ने उनका साथ दिया. जनता भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती. इंडी एलायंस में सभी भ्रष्ट लोग भरे पड़े हैं."- चिराग पासवान, एलजेपीआर प्रमुख

रोहिणी आचार्य को दिया जवाब:वहीं रोहिणी आचार्य के सवाल पर चिराग ने कहा कि 4 जून को परिणाम आएगा, जिसमें ज्यादा दिन शेष नहीं है. उस दिन का भी इंतजार है, तब सब कुछ पता चल जाएगा. दरअसल लालू यादव की बेटी और सारण से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने दबंग स्टाइल में एनडीए द्वारा लालू यादव के प्रचार-प्रसार में शामिल नहीं होने के सवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'पहले बेटा-बेटी से लड़ कर दिखाएंगे, फिर पापा से फरियाइएगा.'जिसपर चिराग ने पलटवार किया.

ये भी पढ़ें:भाजपा के घोषणा पत्र पर विपक्ष के हमले का चिराग ने किया बचाव, कहा- 'पीएम मोदी को सबकी चिंता' - lok sabha election 2024

ये भी पढ़ें:'47 साल से हाजीपुर गिरवी..' चिराग पर बरसे शिवचंद्र राम तो बोले LJPR प्रमुख-'मेरी रगों में लहू बनकर दौड़ रहा..' दिलचस्प हुई लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें:'ये किस तरह की भाषा है' PM मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर चिराग ने कहा- 'जो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में..' - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 15, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details