रोहतास : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों काराकाट विधानसभा में लगातार देखी जा रही हैं. काराकाट दौरे के दौरान ज्योति सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. ऐसे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है.
ज्योति सिंह ने CM नीतीश की तारीफ की : दरअसल, ज्योति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो कर दिया है, वह शायद ही कोई अन्य मुख्यमंत्री कर सकता है. आज सीएम नीतीश कुमार की ही देन है कि वह देर रात तक लोगों से मिलती-जुलती रहती हैं. कहीं कोई भय का माहौल नहीं है. इसके लिए नीतीश कुमार तारीफ के काबिल हैं.
''आज महिलाएं काफी सशक्त हुई हैं. समाज के हर क्षेत्र में, चाहे वह राजनीति का ही क्षेत्र क्यों ना हो! महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. देर रात भी महिलाएं घर से निकल रही हैं. अपने कामकाज का निपटाराकर वापस जा रही हैं.''- ज्योति सिंह, पवन सिंह की पत्नी
इस साल विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह : बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पर किस पार्टी से चुनाव लडेंगीं उन्होंने खुलासा नहीं किया है. ऐसे में अब कयास लगाया जाने लगा है कि क्या वह एनडीए के टिकट पर बिहार विधानसभा 2025 का ताल ठोकेंगीं? पिछले एक सप्ताह से ज्योति सिंह काराकाट तथा डेहरी विधानसभा इलाके में घूम रही हैं.
पवन सिंह ने भी आजमाया था भाग्य : यहां यह बताना भी जरूरी है कि पवन सिंह ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाया था. इस चुनाव में वैसे तो उनकी हार हुई थी. पर कहा जाता है कि उनकी वजह से एनडीए को शाहाबाद क्षेत्र में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सवाल उठता है कि किया नीतीश कुमार की तारीफ कर ज्योति सिंह ने नए द्वार खोल दिए हैं?
ये भी पढ़ें :-
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी चुनाव, Exclusive बातचीत में नहीं खोले पत्ते
पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी पहुंची काराकाट, पंडाल घूम-घूमकर लिया देवी दुर्गा का आशीर्वाद
'पावर स्टार' पवन सिंह के घर आया नन्हा मेहमान! पत्नी ज्योति सिंह ने दी गुड न्यूज, देखें तस्वीर