हैदराबाद: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी कर विदेश चली गई हैं, लेकिन अपने देश की संस्कृति, परंपरा और इसकी प्रतिष्ठा को आज तक नहीं भूली हैं. प्रियंका लॉस एंजिल्स अपनी ससुराल में पूजा पाठ, होली और दिवाली जैसे सभी त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाती हैं. वहीं, प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. अब प्रियंका चोपड़ा को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत में लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में एक्ट्रेस ने शिरकत की है. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कार से सड़क के नजारे को कैप्चर कर रही है.
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में देखने के बाद लग रहा है कि प्रियंका चोपड़ा महाकुंभ मेले के लिए जा रही हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है और ना ही प्रियंका ने अपने वीडियो में ऐसा कोई कैप्शन दिया है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा को लेकर कुंभ जाने की अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही हैं, क्योंकि वह बीते साल परिवार के साथ राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने पहुंची थीं. वहीं, यह वीडियो हैदराबाद में मकर संक्रांति के मौके पर हुई पतंगबाजी का भी बताया जा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क के पार मैदान में लोग पतंग उड़ा रहे हैं. बता दें, हाल ही में लॉस एंजिल्स वाइल्ड फायर के चलते प्रियंका चोपड़ा दूसरे शहर में शिफ्ट हो चुकी हैं. यहां कई बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार्स के लग्जरी हाउस जलकर खाक हो चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका को कई सालों से किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा गया है. प्रियंका को साल 2016 में स्काई इज पिंक में देखा गया था. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो द ब्लफ, हेड्स ऑफ स्टेट्स, सिटाडेल सीजन 2 और जोनस ब्रदर्स संग हॉलीडे फिल्म में नजर आ सकती हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि प्रियंका चोपड़ा मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 के डायरेक्टर एस.एस राजामौली और टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू संग SSMB29 में नजर आएंगी और इस बाबत एक्ट्रेस हैदराबाद भी आई थीं.