पटना : राजस्थान विधानसभा के स्वीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत अचानक पटना में बिगड़ गई. उन्हें पटना के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए जयपुर भेजा जा रहा है. देवनानी व्हील चेयर पर बैठकर अस्पताल के अंदर से आए और फिर खुद ही एम्बुलेंस में बैठकर जयपुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने मीडिया से बताया कि उन्हें एसिडिटी हो गई थी. जिसकी दवा लेने वो पटना मेडिकल कॉलेज आये थे.
"एसिडिटी की समस्या थी. परेशानी हो रही थी. चेस्ट में पेन हो रहा था. उसी की दवा लेने यहां आया था. अब जयपुर जा रहे हैं. अब बिल्कुल बढ़िया हैं."- वासुदेव देवनानी, स्पीकर, राजस्थान
'हार्ट अटैक नहीं एसिडिटी के कारण इंफेक्शन' : डायरेक्टर ने कहा हार्ट अटैक नहीं है, एसिडिटी के कारण इंफेक्शन है, उन्होंने कहा कि दिल्ली नहीं जयपुर ले जाया जाएगा, डॉक्टर का कहना है कि यहां इलाज की सुविधा है लेकिन अपनी मर्जी से अपने होम डिस्ट्रिक्ट जयपुर जाना चाहते हैं. उन्हें विशेष विमान से जयपुर भेजा जा रहा है.
ओम बिरला पहुंचे PMCH : देवनानी को देखने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पहुंचे थे. उनके सेहत को लेकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी अपडेट दिया और कहा कि उनके सीने में दर्द था उन्हें गैस की समस्या थी जिसकी शिकायत करने पर उन्हें पीएमसीएच भेजा गया.
''राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब सुबह में हुई थी. उन्हें गैस की समस्या थी, सीने में दर्द हो रहा था. देवनानी अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं. उन्हें राजस्थान भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्हें राजस्थान भेजा जा रहा है.''- नंदकिशोर यादव, स्पीकर, बिहार विधानसभा
पहले आई थी हार्ट अटैक की खबर : बता दें कि सीने में दर्द की शिकायत होने पर बताया गया था कि देवनानी को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें PMCH भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है.
पटना दौरे पर आए थे देवनानी : बता दें कि बिहार विधान मंडल परिसर में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारंभ आज किया गया. इसी सम्मेलन में शिरकत करने के लिए देवनानी भी आए हुए थे. इसी दौरान उनकी सेहत बिगड़ गई. गौरतलब है कि इसमें देशभर के पीठासीन पदाधिकारी विधान मंडल परिसद पहुंचे. लोकभा अध्यक्ष ओम बिरला का विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने स्वागत किया. लोकसभा अध्यक्ष के अलावा उपसभापति, उपाध्यक्ष, सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद् सभापति पटना में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- स्पीकर और देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का पटना में सम्मेलन, संसद और विधायिका पर चर्चा