ETV Bharat / bharat

त्रिची एयरपोर्ट पर मुस्लिम यात्रियों से होता है भेदभाव! सांसद दुरई वाइको ने लगाये गंभीर आरोप - TRICHY AIRPORT

त्रिची हवाई अड्डे पर मुस्लिम यात्रियों के साथ ठीक व्यवहार नहीं होता, स्थानीय सांसद वाइको ने यह सनसनीखेज आरोप लगाया.

AIR Port
एयरपोर्ट. (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2025, 4:01 PM IST

त्रिची: तमिलनाडु के त्रिची के सांसद दुरई वाइको ने त्रिची हवाई अड्डा पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सांसद के अनुसार कस्टम विभाग के कुछ अधिकारियों के कारण मुस्लिम यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस वजह से कई मुस्लिम यात्री त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरने से कतरा रहे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट सलाहकार की बैठक में इस बारे में उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

नमाज पढ़ने के लिए कक्ष का उद्घाटनः त्रिची हवाई अड्डा पर मुस्लिम यात्रियों के नमाज पढ़ने के लिए एक कक्ष बनाया गया. इस कक्ष का उद्घाटन त्रिची के सांसद दुरई वाइको ने किया. इसके बाद उन्होंने वहां नामज पढ़ी. बाद में मीडिया से बात करते हुए हुए दुरई वाइको ने केंद्र सरकार पर समय पर फंड नहीं देने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कि इस वजह से तमिलनाडु सरकार कई योजनाओं को लागू नहीं कर पा रही है.

अधिक हवाई किराया पर जतायी चिंताः त्रिची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की कार्गो हैंडलिंग क्षमता दोगुनी हो गई है. यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. चूंकि ज्यादातर छोटे विमान त्रिची हवाई अड्डे पर आते हैं, इसलिए ऐसी स्थिति होती है कि अधिक कार्गो को संभालना संभव नहीं होता है. इसलिए एयरलाइनों से बड़े विमानों को संचालित करने का अनुरोध किया है. त्रिची हवाई अड्डे पर हवाई किराया अधिक होने पर भी चिंता जतायी. कहा, इस वजह से यात्री चेन्नई और बैंगलोर हवाई अड्डों से जहाज पकड़ते हैं.

धन मुहैया कराने की मांग: त्रिची सांसद ने कहा कि चक्रवाती तूफान फेंगल ने बहुत नुकसान पहुंचाए. लोगों की आजीविका को प्रभावित किया है. आपदा राहत कोष के रूप में 6675 करोड़ रुपये मांगे गए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक एक भी रुपया जारी नहीं किया है. तमिलनाडु ने समग्र शिक्षा अभियान परियोजना को देश में सबसे बेहतर तरीके से लागू किया है. हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक परियोजना के लिए मिलने वाले 2000 करोड़ रुपये जारी नहीं किए हैं.

त्रिची के लिए मेट्रो परियोजना की मांगः चेन्नई में मेट्रो रेल सेवा के दूसरा चरण का काम चल रहा है. केंद्र सरकार ने इन कार्यों के लिए देर से धन मुहैया कराया. हमने अनुरोध किया था कि चेन्नई, मदुरै और त्रिची को मेट्रो रेल सेवाएं प्रदान की जाएं. मदुरै और कोयंबटूर के लिए मेट्रो रेल सेवाओं की घोषणा की गई है. सांसद दुरई वाइको ने कहा कि मंत्री से त्रिची के लिए भी मेट्रो रेल परियोजना प्रदान करने का आग्रह करेंगे.

भाजपा नेता अन्ना मलाई पर हमलाः भाजपा नेता अन्नामलाई ने मुफ्तखोरी की आलोचना की है. इस पर त्रिची सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने भाजपा ने दिल्ली चुनाव में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में भी महिलाओं को हर महीने पैसा दे रही है. ऐसे में अन्नामलाई मुफ्तखोरी की आलोचना कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को आईपीएस अधिकारी रहे अन्नामलाई पर भरोसा था, लेकिन अब वह सारा भरोसा बेकार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु: त्रिची हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से बरामद हुए 47 अजगर और 2 छिपकलियां

त्रिची: तमिलनाडु के त्रिची के सांसद दुरई वाइको ने त्रिची हवाई अड्डा पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सांसद के अनुसार कस्टम विभाग के कुछ अधिकारियों के कारण मुस्लिम यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस वजह से कई मुस्लिम यात्री त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरने से कतरा रहे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट सलाहकार की बैठक में इस बारे में उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

नमाज पढ़ने के लिए कक्ष का उद्घाटनः त्रिची हवाई अड्डा पर मुस्लिम यात्रियों के नमाज पढ़ने के लिए एक कक्ष बनाया गया. इस कक्ष का उद्घाटन त्रिची के सांसद दुरई वाइको ने किया. इसके बाद उन्होंने वहां नामज पढ़ी. बाद में मीडिया से बात करते हुए हुए दुरई वाइको ने केंद्र सरकार पर समय पर फंड नहीं देने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कि इस वजह से तमिलनाडु सरकार कई योजनाओं को लागू नहीं कर पा रही है.

अधिक हवाई किराया पर जतायी चिंताः त्रिची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की कार्गो हैंडलिंग क्षमता दोगुनी हो गई है. यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. चूंकि ज्यादातर छोटे विमान त्रिची हवाई अड्डे पर आते हैं, इसलिए ऐसी स्थिति होती है कि अधिक कार्गो को संभालना संभव नहीं होता है. इसलिए एयरलाइनों से बड़े विमानों को संचालित करने का अनुरोध किया है. त्रिची हवाई अड्डे पर हवाई किराया अधिक होने पर भी चिंता जतायी. कहा, इस वजह से यात्री चेन्नई और बैंगलोर हवाई अड्डों से जहाज पकड़ते हैं.

धन मुहैया कराने की मांग: त्रिची सांसद ने कहा कि चक्रवाती तूफान फेंगल ने बहुत नुकसान पहुंचाए. लोगों की आजीविका को प्रभावित किया है. आपदा राहत कोष के रूप में 6675 करोड़ रुपये मांगे गए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक एक भी रुपया जारी नहीं किया है. तमिलनाडु ने समग्र शिक्षा अभियान परियोजना को देश में सबसे बेहतर तरीके से लागू किया है. हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक परियोजना के लिए मिलने वाले 2000 करोड़ रुपये जारी नहीं किए हैं.

त्रिची के लिए मेट्रो परियोजना की मांगः चेन्नई में मेट्रो रेल सेवा के दूसरा चरण का काम चल रहा है. केंद्र सरकार ने इन कार्यों के लिए देर से धन मुहैया कराया. हमने अनुरोध किया था कि चेन्नई, मदुरै और त्रिची को मेट्रो रेल सेवाएं प्रदान की जाएं. मदुरै और कोयंबटूर के लिए मेट्रो रेल सेवाओं की घोषणा की गई है. सांसद दुरई वाइको ने कहा कि मंत्री से त्रिची के लिए भी मेट्रो रेल परियोजना प्रदान करने का आग्रह करेंगे.

भाजपा नेता अन्ना मलाई पर हमलाः भाजपा नेता अन्नामलाई ने मुफ्तखोरी की आलोचना की है. इस पर त्रिची सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने भाजपा ने दिल्ली चुनाव में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र में भी महिलाओं को हर महीने पैसा दे रही है. ऐसे में अन्नामलाई मुफ्तखोरी की आलोचना कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को आईपीएस अधिकारी रहे अन्नामलाई पर भरोसा था, लेकिन अब वह सारा भरोसा बेकार हो गया.

इसे भी पढ़ेंः तमिलनाडु: त्रिची हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से बरामद हुए 47 अजगर और 2 छिपकलियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.