राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष बिरला बोले- धार्मिक स्थलों के विकास से रोजगार के द्वार खुलेंगे - renovation work of Keshorai temple

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत श्रीनगर से वर्चुअल जुड़कर केशोराय मंदिर परिक्षेत्र पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पीएम की ओर से चलाई जा रही योजनाएं आमजन को लाभांवित कर रही हैं.

renovation work of Keshorai temple
केशोराय मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 6:35 PM IST

बूंदी.छोटी काशी बूंदी के लिए गुरुवार का दिन खास रहा. जिले को विकास कार्य की सौगात मिली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत केशोराय मंदिर परिक्षेत्र पुनर्विकास कार्य का वचुर्अली शिलान्यास किया. कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में नहीं आ सके.

चम्बल नदी के घाट क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर से वर्चुअल जुड़कर योजना के तहत प्रथम चरण में होने वाले 18 करोड़ के विकास कार्य का शिलान्यास किया. इस परियोजना के तहत मंदिर में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जाएंगे. केशोरायजी मंदिर परिक्षेत्र के पुनर्विकास परियोजना के तहत पहले चरण में करीब 18 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जाएंगे. कार्यक्रम में मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से चलाई जा रही योजनाएं आमजन को लाभांवित कर रही हैं. यह योजना पर्यटन को विकसित करने के लिए चलाई गई है.

पढ़ें:ओम बिरला बोले- तालेड़ा को बनाएंगे एग्रो इंडस्ट्रीज का हब, प्रत्येक गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की भी योजना

उन्होंने कहा कि केशोरायपाटन स्थित प्रसिद्ध केशवराय मंदिर के बाद जिले के अन्य मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. ​अभी इसके प्रथम चरण के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा, छीतर लाल राणा, योगेन्द्र श्रृंगी, आमीश व्यास आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details