बिहार

bihar

ETV Bharat / state

WATCH VIDEO: कोबरा के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, कोबरा ने ऐसा डसा और टूट गयी सांसों की डोर - VIDEO WITH COBRA - VIDEO WITH COBRA

MAKING VIDEO PROVED COSTLY: कटिहार में एक शख्स को कोबरा के साथ वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. वीडियो बनाने के दौरान थोड़ी सी गफलत हुई और कोबरा ने ऐसा डसा कि शख्स की मौत हो गयी, पढ़िये पूरी खबर

कोबरा के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा
कोबरा के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 10:33 PM IST

जानलेवा वीडियो (ETV BHARAT)

कटिहारः वीडियो बनाने के चक्कर में लोग कभी-कभी ऐसी गलतियां कर जाते हैं जो जान पर भारी पड़ती है. बिहार के कटिहारजिले में भी वीडियो बनाने के चक्कर में एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. घटना कोढ़ा थाना इलाके के मदुरा गांव की है, जहां जहरीले सांप के साथ वीडियो बनाने के दौरान सांप ने शख्स को डस लिया और उसकी मौत हो गयी.

मछली की जगह फंसा कोबराःजानकारी के मुताबिक सकलदेव महलदार मछली पकड़ने का काम करता था. रोज की तरह सकलदेव गांव की एक नदी में मछली पकड़ने गया था. उसने मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंका और कुछ देर पानी से जाल को बाहर खींचने लगा. पानी से जाल जैसे ही बाहर निकला तो उसमें मछली की जगह जहरीला कोबरा फंसा था.

कोबरे को हाथों से पकड़ लियाःसकलदेव ने आव ना देखा ताव , जहरीले कोबरे को जाल से बाहर निकालकर हाथों से पकड़ लिया. उसने जहरीले कोबरे के मुँह को जोर से दबा दिया और उसके साथ करतब करने लगा. इतना ही नहीं उसने अपना मोबाइल फोन एक बच्चे को पकड़ा दिया और वीडियो बनाने को कहा.

सावधानी हटी, दुर्घटना घटीः इसी दौरान कुछ पलों के लिए सकलदेव के हाथों की पकड़ कोबरे पर ढीली पड़ी. फिर क्या था कोबरे ने उसे डस लिया. आनन फानन में गांव के ओझा गुनी को बुलाया गया लेकिन सकलदेव की हालत बिगड़ती गयी. बाद में परिजन उसे लेकर कोढ़ा सामुदायिक अस्पताल पहुँचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सकलदेव ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ेंःकटिहार में जुगाड़ गाड़ी पलटने से 3 की मौत, हादसे का समाचार सुन मृतक की पत्नी को आया अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम - Katihar Road Accident

कटिहार में रेल हादसा टला, तेल टैंकर का 5 डिब्बा बेपटरी, रिसाव होते ही मची अफरा-तफरी - Katihar Train Derailed

ABOUT THE AUTHOR

...view details