ETV Bharat / bharat

अमेरिकन महिला बाइक राइडर की सड़क हादसे में हुई थी मौत, असम में हुआ अंतिम संस्कार - BERRY THOMSON USA BIKE RIDER DIED

एक अज्ञात ट्रक ने अमेरिका की बाइक राइडर को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई. आज उनका अंतिम संस्कार किया गया.

US Biker dies in hit and run case in Assam
बेरी थॉमसन, अमेरिकन बाइक राइडर का हुआ अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 16 hours ago

नगांव: अमेरिका की रहने वाली एक महिला बाइक राइडर का शुक्रवार को असम के नगांव जिले में अंतिम संस्कार किया गया. अमेरिका के जॉर्जिया की रहने वाली महिला बाइकर बेरी थॉमसन असम में राइडिंग के लिए आई थीं. नागांव के पास एक हाईवे पर हिट एंड रन केस में उनकी जान चली गई.

यह दुखद सड़क दुर्घटना पिछले सप्ताह शनिवार को हुई. बेरी उस दिन सिलचर से तेजपुर जा रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक ने बेरी को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर से निकल गई. इस दौरान क्विडी राइडिंग ग्रुप के साथी सवार बेरी को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

बेरी का शव नगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया और तब से उसे मुर्दाघर में रखा गया था. नगांव मेडिकल कॉलेज के डॉ. मिहिर गोस्वामी ने बताया कि शव को मुर्दाघर में रखा गया है और भारत में अमेरिकी दूतावास के जरिए परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है.

क्विडी राइडर्स समूह के एक सदस्य ने कहा,

"बेरी के परिवार के सदस्यों ने हमें बताया कि परिवार के लिए यहां आना संभव नहीं होगा और इसलिए परिवार की अनुमति से हमने बेरी के शव का अंतिम संस्कार यहां सभी रीति-रिवाजों के साथ किया. बेरी लंबे समय से असम और पूर्वोत्तर में राइडिंग के लिए आती रही हैं. उन्हें पूर्वोत्तर भारत से प्यार था और वे पहले भी कई बार राइडिंग के लिए यहां आ चुकी हैं. बेरी अकेले और समूह में राइडिंग करती हैं."

असम के कई बाइक सवार समूहों ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और बेरी को श्रद्धांजलि दी. क्विडी राइडर्स समूह के एक सदस्य ने कहा कि, बेरी पूर्वोत्तर भारत में राइडर्स का समर्थन करती थी. वे पिछले कई सालों से असम और पूर्वोत्तर में आती रही हैं. वे यहां आती थीं और राइडिंग के लिए महीनों तक रुकती थीं.

ये भी पढ़ें: महिला से अवैध संबंध का आरोप! शख्स को बांधकर बेरहमी से पीटा, आग लगाई और कर दी हत्या

नगांव: अमेरिका की रहने वाली एक महिला बाइक राइडर का शुक्रवार को असम के नगांव जिले में अंतिम संस्कार किया गया. अमेरिका के जॉर्जिया की रहने वाली महिला बाइकर बेरी थॉमसन असम में राइडिंग के लिए आई थीं. नागांव के पास एक हाईवे पर हिट एंड रन केस में उनकी जान चली गई.

यह दुखद सड़क दुर्घटना पिछले सप्ताह शनिवार को हुई. बेरी उस दिन सिलचर से तेजपुर जा रही थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक ने बेरी को टक्कर मारते हुए उसके ऊपर से निकल गई. इस दौरान क्विडी राइडिंग ग्रुप के साथी सवार बेरी को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.

बेरी का शव नगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया और तब से उसे मुर्दाघर में रखा गया था. नगांव मेडिकल कॉलेज के डॉ. मिहिर गोस्वामी ने बताया कि शव को मुर्दाघर में रखा गया है और भारत में अमेरिकी दूतावास के जरिए परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है.

क्विडी राइडर्स समूह के एक सदस्य ने कहा,

"बेरी के परिवार के सदस्यों ने हमें बताया कि परिवार के लिए यहां आना संभव नहीं होगा और इसलिए परिवार की अनुमति से हमने बेरी के शव का अंतिम संस्कार यहां सभी रीति-रिवाजों के साथ किया. बेरी लंबे समय से असम और पूर्वोत्तर में राइडिंग के लिए आती रही हैं. उन्हें पूर्वोत्तर भारत से प्यार था और वे पहले भी कई बार राइडिंग के लिए यहां आ चुकी हैं. बेरी अकेले और समूह में राइडिंग करती हैं."

असम के कई बाइक सवार समूहों ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और बेरी को श्रद्धांजलि दी. क्विडी राइडर्स समूह के एक सदस्य ने कहा कि, बेरी पूर्वोत्तर भारत में राइडर्स का समर्थन करती थी. वे पिछले कई सालों से असम और पूर्वोत्तर में आती रही हैं. वे यहां आती थीं और राइडिंग के लिए महीनों तक रुकती थीं.

ये भी पढ़ें: महिला से अवैध संबंध का आरोप! शख्स को बांधकर बेरहमी से पीटा, आग लगाई और कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.