बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामूल में आज रात 9 बजकर 6 मिनट पर लोगों ने भूकंप महसूस किया. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप बारामूला में 10 किलोमीटर की गहराई पर आया. इधर भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. इससे पहले नवंबर में जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी. भूकंप की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी.
An earthquake with a magnitude of 4.0 on the Richter Scale hit Jammu & Kashmir's Baramulla at 09:06 PM today: National Center for Seismology pic.twitter.com/8jbCk9dZGR
— ANI (@ANI) December 27, 2024
वहीं, 23 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल देखा गया. मुंडलामुरु और आसपास के गांवों सिंगनापलेम, शंकरपुरम और मारेला में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे. 23 दिसंबर से पहले भी आंध्र प्रदेश में दो बार और भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
तेलंगाना में भी 4 दिसंबर को कुछ इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी. भूकंप के झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी महसूस किए गए.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में फिर आए भूकंप के झटके, ग्रामीण इलाकों में डर का माहौल