मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर फूड कॉर्निवल में गायक आफताब खान को बुलाने का विरोध, हिंदू संगठन ने दी चेतावनी - indore food carnival - INDORE FOOD CARNIVAL

इंदौर में होने जा रहे फूड कॉर्निवल में गायक आफताब खान को बुलाने का विरोध होने लगा है. हिंदू जागरण मंच ने कार्यक्रम के आयोजकों को खुली चेतावनी दी है.

indore food carnival
इंदौर फूड कॉर्निवल में गायक आफताब खान का बुलाने का विरोध

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 10:42 AM IST

इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में फूड कॉर्निवल का आयोजन हो रहा है. इसमें शिरकत करने के लिए गीतकार व गायक आफताब खान को बुलाया गया है. यूपी के बदायूं में हुई घटना को देखते हुए हिंदू जागरण मंच ने विरोध किया है. साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है. कॉर्निवाल का आयोजन 23, 24 और 25 मार्च को किया जा रहा है. इसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में गायक आफताब खान के आने की जानकारी लगते ही विरोध शुरू हो गया है.

कार्यक्रम के आयोजकों से मिलकर समझाइश दी

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कन्नू मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र जैन को चेतावनी दी. कहा कि यदि आफताब खान जैसे गायक कलाकार आएंगे तो हम कार्यक्रम को नहीं होने देंगे. फिर भी नहीं माने तो उग्र विरोध किया जाएगा. हिंदू जागरण मंच ने कहा कि जिस तरह से आज देश में लव जेहाद की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में इस तरह के आर्टिस्ट को इंदौर में बुलाना आपत्तिजनक है.

दमोह में ट्रेनिंग के दौरान शिक्षिका ने भगवान पर राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विरोध बढ़ा तो माफी मांगी

साईं बाबा पर बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता'

यूपी के बदायूं में हुई घटना का किया विरोध

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक का कहना है कि जिस तरह से बदायूं में घटना हुई उसके बाद इस तरह के गायक को तो बिल्कुल भी नहीं बुलाना चाहिए. यदि ये गायक कार्यक्रम में आएगा तो विरोध किया जाएगा. हिंदू संगठन की चेतावनी सुनकर आयोजकों के हाथ-पैर फूल गए हैं. आयोजकों को डर है कि और हिंदू संगठन भी विरोध कर सकते हैं. इधर, कार्यक्रम की पूरी तैयारियां हो गई हैं. केवल एक दिन बचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details