इंदौर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में फूड कॉर्निवल का आयोजन हो रहा है. इसमें शिरकत करने के लिए गीतकार व गायक आफताब खान को बुलाया गया है. यूपी के बदायूं में हुई घटना को देखते हुए हिंदू जागरण मंच ने विरोध किया है. साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी है. कॉर्निवाल का आयोजन 23, 24 और 25 मार्च को किया जा रहा है. इसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम में गायक आफताब खान के आने की जानकारी लगते ही विरोध शुरू हो गया है.
कार्यक्रम के आयोजकों से मिलकर समझाइश दी
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कन्नू मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम के आयोजक महेंद्र जैन को चेतावनी दी. कहा कि यदि आफताब खान जैसे गायक कलाकार आएंगे तो हम कार्यक्रम को नहीं होने देंगे. फिर भी नहीं माने तो उग्र विरोध किया जाएगा. हिंदू जागरण मंच ने कहा कि जिस तरह से आज देश में लव जेहाद की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में इस तरह के आर्टिस्ट को इंदौर में बुलाना आपत्तिजनक है.