ETV Bharat / bharat

विधायक के बॉडीगार्ड ने रोटी के लिए वेटर पर तानी पिस्तौल, सस्पेंड, जानिए पूरा मामला - POLICE POINTED GUN AT WAITER

शिवसेना विधायक के बॉडीगार्ड ने रोटी नहीं देने नहीं देने के चलते वेटर पर पिस्तौल तान दी. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

MLA bodyguard aims gun at waiter for roti
विधायक के बॉडीगार्ड ने रोटी के लिए वेटर पर तानी पिस्तौल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2025, 6:32 PM IST

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर शिवसेना विधायक सुहास कांडे के बॉडीगार्ड द्वारा वेटर पर रोटी देने के लिए पिस्तौल तान दिए जाने का मामला सामने आया है. विधायक कांडे के बॉडीगार्ड का नाम विशाल जगाड़े है. इस मामले में बॉडीगार्ड विशाल जगडे के खिलाफ नासिक रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में विशाल जगडे को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामले में आरोपी बॉडीगार्ड विशाल जगडे को सस्पेंड किए जाने के साथ ही उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे गुरुवार 9 जनवरी को रात करीब 12:30 बजे नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास रामकृष्ण होटल में खाना खाने गए थे. शिकायतकर्ता होटल मैनेजर सागर पाटिल के होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले सिरोंन शेख पर पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे ने अपनी पिस्तौल निकाली और शेख पर तान दी. शिकायत में कहा गया है कि जगडे ने कहा कि मुझे रोटी चाहिए, जो करना है करो.

सागर पाटिल ने होटल मालिक विनोद भगत को इस बारे में बताया. इस समय, एक अन्य वेटर ने बताया कि पंद्रह से बीस दिन पहले इसी व्यक्ति ने होटल में मामूली बात पर बहस की थी. सूत्रों ने बताया कि बंदूक तानने वाला संदिग्ध विशाल जगड है, जो नासिक पुलिस ग्रामीण मुख्यालय का कर्मचारी और विधायक सुहास कांडे का अंगरक्षक है.

इस संबंध में होटल मैनेजर सागर पाटिल ने नासिक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसी आधार पर विशाल जगडे के खिलाफ बीएनएस धारा 352, 351 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. विशाल जगडे को गिरफ्तार कर नासिक रोड कोर्ट में पेश किया गया. दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

इसीक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक गिरी ने बताया कि नासिक रोड स्थित होटल रामकृष्ण में संदिग्ध पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे द्वारा वेटर पर बंदूक तानने की घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इससे पुलिसकर्मी विशाल जगडे के मामले का खुलासा हुआ है. विशाल जगाड़े के बारे में रिपोर्ट ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हो गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने कहा कि इसी आधार पर विशाल जगडे के खिलाफ निलंबन सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों को पकड़ा, एक घायल, फिरौती लेने आए थे

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर शिवसेना विधायक सुहास कांडे के बॉडीगार्ड द्वारा वेटर पर रोटी देने के लिए पिस्तौल तान दिए जाने का मामला सामने आया है. विधायक कांडे के बॉडीगार्ड का नाम विशाल जगाड़े है. इस मामले में बॉडीगार्ड विशाल जगडे के खिलाफ नासिक रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में विशाल जगडे को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामले में आरोपी बॉडीगार्ड विशाल जगडे को सस्पेंड किए जाने के साथ ही उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे गुरुवार 9 जनवरी को रात करीब 12:30 बजे नासिक रोड रेलवे स्टेशन के पास रामकृष्ण होटल में खाना खाने गए थे. शिकायतकर्ता होटल मैनेजर सागर पाटिल के होटल में वेटर के रूप में काम करने वाले सिरोंन शेख पर पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे ने अपनी पिस्तौल निकाली और शेख पर तान दी. शिकायत में कहा गया है कि जगडे ने कहा कि मुझे रोटी चाहिए, जो करना है करो.

सागर पाटिल ने होटल मालिक विनोद भगत को इस बारे में बताया. इस समय, एक अन्य वेटर ने बताया कि पंद्रह से बीस दिन पहले इसी व्यक्ति ने होटल में मामूली बात पर बहस की थी. सूत्रों ने बताया कि बंदूक तानने वाला संदिग्ध विशाल जगड है, जो नासिक पुलिस ग्रामीण मुख्यालय का कर्मचारी और विधायक सुहास कांडे का अंगरक्षक है.

इस संबंध में होटल मैनेजर सागर पाटिल ने नासिक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसी आधार पर विशाल जगडे के खिलाफ बीएनएस धारा 352, 351 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. विशाल जगडे को गिरफ्तार कर नासिक रोड कोर्ट में पेश किया गया. दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.

इसीक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक गिरी ने बताया कि नासिक रोड स्थित होटल रामकृष्ण में संदिग्ध पुलिस कांस्टेबल विशाल जगडे द्वारा वेटर पर बंदूक तानने की घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इससे पुलिसकर्मी विशाल जगडे के मामले का खुलासा हुआ है. विशाल जगाड़े के बारे में रिपोर्ट ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हो गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने कहा कि इसी आधार पर विशाल जगडे के खिलाफ निलंबन सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों को पकड़ा, एक घायल, फिरौती लेने आए थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.