भोपाल: इंटरनेट के इस युग में सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता काफी बढ़ गई है. युवाओं से लेकर पढ़े-लिखे बुजुर्ग भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. जहां समाज का हर वर्ग इस रंगबिरंगी दुनियां में मशगूल हैं. वहीं, हमारे देश के राजनेता भी इसमें पीछे नहीं है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म हैं, लेकिन एक्स (पहले ट्विटर) पर राजनेताओं की सक्रियता कुछ ज्यादा रहती है. लोगों तक अपनी बातें पहुंचाने का यह शानदार मंच है. चुनाव प्रचार में भी नेता सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में थोड़ा जानने की कोशिश करते हैं कि मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म पर कितने दिग्गज हैं.
सोशल मीडिया पर भी है 'मामा' की पॉपुलैरिटी
करीब 18 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री हैं. उनकी जितनी पॉपुलैरिटी जमीन पर है उतनी है सोशल मीडिया पर भी है. शिवराज सिंह के X पर 9.4 मिलियन यानी 1 करोड़ के करीब फॉलोवर हैं. वे भी 404 लोगों को फॉलो करते हैं. उन्होंने साल 2013 में अपना अकाउंट बनाया था. तभी से लेकर अब तक वे 62 हजार से अधिक पोस्ट कर चुके हैं. वे लगातार अपने तमाम दौरों और कार्यक्रमों की जानकारी साक्षा करते रहते हैं. इस वजह से दिनभर में औसतन 20-30 पोस्ट करते हैं.
मोहन यादव की X पर कितनी है फैन फॉलोइंग
दिग्विजय सिंह भी X पर रहते हैं काफी सक्रिय
कांग्रेस के कद्दावर नेता और 2 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्विजय सिंह भी एक्स पर काफी सक्रिय रहते हैं. उन्होंने साल 2011 में इस प्लेटफार्म को ज्वाइन किया था. दिग्विजय को एक्स पर 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भी 172 लोगों को फॉलो करते हैं. उनके अकाउंट पर मौजूद पोस्ट के अनुसार वे अभी तक करीब 48 हजार पोस्ट कर चुके हैं. वर्तमान में किसी महत्वपूर्ण पद पर न रहने के चलते उनका दिन का एवरेज पोस्ट 1-2 ही है.
वरिष्ठ नेता कमलनाथ की भी हैं ठीक-ठाक उपस्थिति
करीब 15 महीने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के कद्दावर और वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी एक्स पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. कमलनाथ ने साल 2016 में एक्स ज्वाइन किया था. उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स है. वे भी 81 लोगों को फॉलो करते हैं. उनके अकाउंट के अनुसार वे अभी तक 11 हजार से अधिक पोस्ट कर चुके हैं. इन दिनों सक्रिय राजनीति से थोड़ी दूरी होने की वजह से दिनभर में 2-3 पोस्ट ही करते हैं.
'महाराज' का सोशल मीडिया पर भी है राज
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं. एक्स पर वे काफी सक्रिय रहते हैं. साल 2014 में वे इस प्लेटफार्म से जुड़े थे. सिंधिया को 5.4 मिलियन लोग एक्स पर फॉलो करते हैं. जबकि सिंधिया 382 लोगों को फॉलो करते हैं. अभी तक वे 20 हजार से अधिक पोस्ट कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री होने के नाते उनकी किसी न किसी कार्यक्रमों में भागीदारी रहती है, जिस वजह से वे दिनभर में 10-15 पोस्ट करते हैं.
जीतू पटवारी का 'X' पर जलवा
मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और युवा चेहरे जीतू पटवारी सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. जीतू पटवारी ने साल 2010 में एक्स ज्वाइन किया था. पटवारी के एक्स पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वे भी 555 लोगों को फॉलो करते हैं. अभी तक उनके द्वारा 50 हजार से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं. पीसीसी चीफ होने के नाते प्रदेश की सारी घटनाओं पर उनकी नजर रहती है. जिसके चलते वे दिन भर 10-15 पोस्ट करते हैं.
- बेटी के कर्जदार हैं 46 करोड़ संपत्ति के मालिक कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा, खुद के पास नहीं है कार
- रामनिवास रावत सीट वही, लेकिन बदल गई पार्टी, 11 महीने में संपत्ति में आया गजब उछाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की एक्स पर चमक थोड़ी फीकी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साल 2011 में एक्स ज्वाइन किया था. अभी तक उनके मात्र 5 लाख 6 हजार फॉलोअर हैं. वीडी शर्मा भी 268 लोगों को फॉलो करते हैं. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता रहती है. जिसके चलते वे दिनभर में 20 से 30 पोस्ट करते हैं.
डिस्क्लेमरः यह जानकारी नेताओं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' से जुटाई गई है.