इंदौर: भवरकुआ थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद ही थाने पर पहुंच गई. फिलहाल मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
हत्या के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी
जानकारी के मुताबिक इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह खुद ही थाने पहुंची और मामले की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा.
- पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम
- गला घोंटकर हत्या, तालाब में फेंका शव, फिर बाहर निकाल प्रेमिका को कब्रिस्तान में दफनाया
एसीपी देवेंद्र धुर्वे का कहना है "युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से रैपिड टैक्सी चलाने वाले संस्कार से हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे के नजदीक आए. दोनों आए दिन एक दूसरे से मुलाकात भी करते थे. इसी कड़ी में एक दिन युवती घर पर अकेली थी."
दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ पुलिस कर रही इसकी पड़ताल
" उसी वक्त संस्कार उसके घर पर आया. किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई. इसके बाद युवती ने संस्कार का गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया और खुद थाने पहुंच गई. दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसके बारे में पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि युवती मेकअप आर्टिस्ट का काम करती थी." वहीं पुलिस विभिन्न तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. इंदौर में प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी की हत्या का यह पहला मामला है.