भोपाल: युवा दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में राशि भेजी. लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त की 1553 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से मोहन यादव ने ट्रांसफर की. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 26 लाख लाड़ली बहनों के खातों में गैस रिफिलिंग की 27 करोड़ की राशि भी उनके खातों में डाल दी.
शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 55 लाख हितग्राहियों के लिए 355 करोड़ की राशि खातों में डाली गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला. उधर शाजापुर के आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों के नाम भी बदले जाने पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति दे दी.
मुख्यमंत्री बोले 'केजरीवाल झूठालाल'
कार्यक्रम को संबांधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "लाड़ली बहना की राशि को उनके खातों में ट्रांसफर कर रहे हैं. गैस रिफिलिंग सब्सिडी की राशि भी बहनों के खाते में भेज रहे हैं." उन्होंने कहा कि "अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं कि मध्य प्रदेश में पैसा मिलना बंद हो गया. केजरीवाल नहीं झूठेलाल हैं, वह देख लें कि मध्य प्रदेश में हर महीने रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. प्रदेश की बहनों के खातों में हर माह योजना के पैसे आ रहे हैं."
'झूठ की नींव पर आप पार्टी की सरकार'
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "दिल्ली में आप सरकार झूठ की नींव पर बनी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था मकान, सुरक्षा नहीं लूंगा, लेकिन अपने लिए शीशमहल बनवा लिया. सुरक्षा के लिए 10 गाड़ियां लेकर घूमते हैं. इसी तरह कांग्रेस बोलती थी कि चुनाव बाद पैसे मिलना बंद हो जाएगा, लेकिन आज जब लाड़ली बहनों के खातों में पैसे पहुंचे रहे हैं तो यह देखकर कांग्रेस और केजरीवाल को नींद नहीं आ रही होगी."
'किसानों को दिन में मिलेगी बिजली'
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि "प्रदेश में हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है. युवा, महिला, किसानों के विकास के लिए एक नए युवा शक्ति मिशन की शुरुआत की गई है. किसानों को भरपूर पानी मिले इसके लिए सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ाया जा रहा है. अब किसानों को रात में पानी डालने खेतों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी. धीरे-धीरे करके दिन में 8 से 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी."
- कर्मचारियों का एरियर, लाड़ली बहनों का शगुन, मोहन यादव का 5000 करोड़ का नया प्लान
- कटने जा रहा 1.63 लाख लाड़ली बहनाओं का नाम, मोहन सरकार का है ये प्लान
मुख्यमंत्री ने पूछा कालापीपल नाम कैसे पड़ा, दूसरा नाम सोचें
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा पंचायतों के नाम बदलने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर मछनाई, ढाबला हुसैनपुर, खजूरी इलाहाबादी, निपानिया हशीमुद्दीन, उच्चावद, खलीलपुर के नाम बदले जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रस्ताव पर जल्द ही नाम बदले जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर यह कालापीपल नाम कैसे पड़ा? मैंने तो कभी पीपल काला देखा नहीं, इसका नाम भी बदलने पर विचार किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग ही कोई दूसरा नाम सोचें.