बीड (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. एक राख से भरा ट्रक मोटरसाइकिल सवार से टकरा गया, जिसमें सौंदाना के मौजूदा सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा मीरवत जंक्शन पर हुआ. रात करीब 8:30 बजे क्षीरसागर अपने खेत का काम पूरा करके अपने दोपहिया वाहन पर परली की ओर जा रहे थे. तभी मीरवत जंक्शन पर, उनकी टक्कर एक राख से भरे ट्रक से हो गई.
बीड राख माफियाओं का आतंक
इस घटना से सौंदाना गांव में मातम छा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में राख माफिया सक्रिय हैं. सौंदाना गांव परली थर्मल पावर प्लांट के पास स्थित है और इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में ईंट भट्टे हैं जो पावर प्लांट से निकलने वाली राख से काम करते हैं. पिछले कुछ सालों से, ईंट भट्टों और थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली राख से प्रदूषण फैल रही है. इससे आस पास के गांव के लोगों का जिना मुश्किल हो गया है. कई लोग सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित हैं.
भाजपा विधायक ने उठाया था मुद्दा
यह मुद्दा पहले भाजपा विधायक सुरेश धास ने उठाया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि अवैध राख परिवहन के कारण क्षेत्र में बड़े पर्यावरणीय खतरे पैदा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह यह मामला पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे के संज्ञान में लाएंगे.
दुर्घटना या कोई साजिश?
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि क्षीरसागर की मौके पर ही मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए परली के जिला अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक, उसके मालिक तथा उससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें कोई साजिश तो नहीं है.
पुलिस के अनुसार, यह घटना बीड के मासाजोग के सरपंच देशमुख की कथित तौर पर अपहरण, यातना और हत्या के एक महीने बाद हुई है. 9 दिसंबर को देशमुख ने वहां एक पवनचक्की परियोजना का संचालन कर रही एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली रोकने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें- ED की छापेमारी में 66 किग्रा भांग जब्त, पूरे भारत में फैला रखा था ड्रग्स नेटवर्क