नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फर्जी आधार कार्ड मामले में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली वालों के अधिकारों पर आम आदमी पार्टी के सौजन्य से घुसपैठियों और बांग्लादेशियों का कब्जा हो रहा है. फर्जी आधार कार्ड और फर्जी राशन कार्ड बनाए गए हैं. इसकी तस्दीक संगम विहार में पुलिस की ओर से पिछले दिनों की गई. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि आम आदमी पार्टी के दो विधायक राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के वोटर कार्ड और आई कार्ड बनवाने में मदद कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: BJP leader Smriti Irani says, " ...two aap mlas - mohinder goyal and jai bhagwan upkar have been involved in the conspiracy to make fake aadhar cards for bangladeshi infiltrators...delhi police have sent two notices to the aap mla and staff members in the case of… pic.twitter.com/82MF2mColY
— ANI (@ANI) January 12, 2025
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर AAP चुप: स्मृति ईरानी ने कहा आम आदमी पार्टी के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दों पर चुप क्यों हैं? वे घुसपैठिए कौन हैं जो फर्जी वोटर कार्ड बनाकर हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करना चाहते हैं? आम आदमी पार्टी के विधायक जांच एजेंसियों के साथ समन्वय क्यों नहीं कर रहे हैं? आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है. उन्होंने कहा कि आप के दो विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में आप विधायक को दो नोटिस भेजे हैं. दोनों में से कोई भी दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं.
#WATCH | Delhi: BJP leader Smriti Irani says, " ...why are aam aadmi party leaders silent on such issues related to national security? who are those infiltrators who want to weaken the democratic structure of our country by making fake voter cards? why are aam aadmi party mlas not… pic.twitter.com/2gLex3lwdK
— ANI (@ANI) January 12, 2025
'आप के दो विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल हैं.दिल्ली पुलिस ने आप विधायक और स्टाफ सदस्यों को दो नोटिस भेजे हैं फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले में. दोनों में से कोई भी दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ.''-बीजेपी नेता स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी का AAP पर आरोप: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि दिसंबर साल 2024 में दिल्ली के संगम विहार इलाके में फर्जी आधार, वोटर और पैन कार्ड बनाने का एक केस दर्ज हुआ था. इस केस की जांच में पाया गया कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक दुकान में बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा था. डेटा विश्लेषण के बाद AAP के विधायकों का खौफनाक चेहरा सामने आया है. AAP विधायक की मुहर और हस्ताक्षर के साथ कुल 26 आधार अपडेट फार्म मिले हैं. इनमें रिठाला विधानसभा से AAP नेता मोहिंदर गोयल और बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं.
ये भी पढ़ें: