नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने हत्या के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गाली गलौज का बदला लेने के लिए युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है.
दरअसल, गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना में शुक्रवार को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि उनके भाई की लाश पानी की टंकी के पास मिली है. उन्हें शक कि उनके भाई की किसी ने हत्या की है. पुलिस ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और घटनास्थल पर जाकर जानकारी ली. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मधुबन बापूधाम पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मैनुअल इंटेलिजेंस और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान की गई. आज, 12 जनवरी को पुलिस ने आरोपी को सदरपुर गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया.
थाना मधुबन बापूधाम पुलिस टीम द्वारा हत्या करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) January 12, 2025
बाइट- श्री अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर @Uppolice pic.twitter.com/i7IQK59wdp
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा: एसीपी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह अपने चाचा के होटल पर काम करता है, मृतक को वह पहले से जानता था, क्योंकि मृतक अकसर उसके चाचा के होटल पर आता रहता था. और अक्सर आरोपी से बदतमीजी और गाली गलौज कर बातें करता था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था.
घटना की रात आरोपी होटल बंद कर घर लौट रहा था, जब रास्ते में मृतक मिल गया और दोनों में कहासुनी और हाथापाई हो गई. गुस्से में आकर आरोपी ने पास पड़ा डंडा उठाया और युवक के सिर पर मार दिया. डंडा लगने से युवक जमीन पर बेहोशी की हालत में गिर गया, जिसे देखकर आरोपी वहां से भाग गया. बाद में पता चला कि युवक की मौत हो गई है. एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को न्यायिक विरासत में भेजा जा रहा है.
थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर घर में चोरी, हत्या कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, बाल अपचारी अभिरक्षा में, अभियुक्त व बालअपचारी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की रॉड व घटना के दौरान चोरी किया गया माल बरामद ।
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) January 12, 2025
बाइट- श्री सूर्यबली मौर्य, सहायक… pic.twitter.com/lkSWWMFdxA
68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा: गाजियाबाद लोनी थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है. पुलिस ने मृतक के नाबालिग नाती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मुख्य कारण चोरी के दौरान मृतक द्वारा आरोपियों को पहचान लिया गया था. अशोक विहार क्षेत्र में 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच पड़ताल शुरू की और मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नाती जो गलत संगत और नशे का आदी था. शक के आधार पर पुलिस ने नाबालिग से कड़ी पूछताछ की, जिसमें नाबालिग नाती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में युवक की हत्या: दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में रविवार को खाली प्लॉट में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जैसे ही शव की जानकारी पुलिस को मिली तो मौक पर कंझावला पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने पाया कि एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है. घटना की सूचना फॉरेंसिक टीम को दी गई, जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, इसलिए पुलिस की पहली प्राथमिकता ये है कि शव की पहचान की जा सके. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर किन कारणों से युवक की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: