ETV Bharat / entertainment

बढ़ा विवाद: मुंबई पुलिस के बाद रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को NCW का समन, 30 मेहमानों के खिलाफ साइबर सेल ने की कार्रवाई - RANVEER ALLAHABADIA SAMAY RAINA

NCW ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य को समन भेजा है. वहीं, साइबर सेल ने 30 मेहमानों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

RANVEER ALLAHABADIA SAMAY RAINA
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 12, 2025, 7:35 AM IST

हैदराबाद: रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान को लेकर कानूनी पचड़े में फंसते ही जा रहे हैं. पेरेंट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है. जहां असम की गुवाहाटी पुलिस ने बीयरबाइसेप्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की. वहीं मुंबई पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर-समय रैना को समन भेजा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आए मेहमानों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है.

एनसीडब्ल्यू का समन
रणवीर इलाहाबादिया का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर उठे विवाद के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और कई अन्य को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इन लोगों को 17 फरवरी को आयोग के सामने पेश होना है. आयोग ने रणवीर, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ-साथ शो के मेकर तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है.

एनसीडब्ल्यू के पत्र में कहा गया है, 'विशेष रूप से ऐसे समाज में जो समानता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान को महत्व देता है, ये टिप्पणियां, जिन्होंने तीव्र सार्वजनिक आक्रोश को भड़काया है, उस गरिमा और सम्मान का उल्लंघन करती हैं जिसका हर व्यक्ति हकदार है.'

17 फरवरी को होगी सुनवाई
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर के निर्देशानुसार, इंडियाज गॉट लेटेंट पर कंटेंट प्रोवाइडर के विवादित बयानों पर सुनवाई निर्धारित की गई है. यह सुनवाई 17 फरवरी को नई दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी.

30 मेहमानों के खिलाफ केस दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार, रोस्ट शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो में आए 30 मेहमानों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सभी व्यक्तियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस ऑफिसर के हवाले से बताया कि साइबर सेल पहले एपिसोड से अब तक शो में भाग लेने वाले लगभग 30 मेहमानों को भी समन जारी कर रहा है. शो के जजों और मेहमानों समेत अन्य लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है. ऑफिसर ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया की शो पर अभद्र टिप्पणी से विवाद पैदा होने के बाद साइबर सेल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी.

कॉमेडी शो के सभी एपिसोड को हटाने की मांग
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी जांच के दौरान, साइबर सेल ने पाया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों और मेहमानों सहित शो से जुड़े अन्य लोगों को अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया था. पुलिस ऑफिसर ने आगे बताया कि साइबर सेल ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और कॉमेडी शो के सभी एपिसोड (कुल 18) को हटाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान को लेकर कानूनी पचड़े में फंसते ही जा रहे हैं. पेरेंट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है. जहां असम की गुवाहाटी पुलिस ने बीयरबाइसेप्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की. वहीं मुंबई पुलिस और राष्ट्रीय महिला आयोग ने रणवीर-समय रैना को समन भेजा है. इसके अलावा महाराष्ट्र के साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में आए मेहमानों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है.

एनसीडब्ल्यू का समन
रणवीर इलाहाबादिया का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो को लेकर उठे विवाद के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और कई अन्य को पूछताछ के लिए समन भेजा है. इन लोगों को 17 फरवरी को आयोग के सामने पेश होना है. आयोग ने रणवीर, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ-साथ शो के मेकर तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया है.

एनसीडब्ल्यू के पत्र में कहा गया है, 'विशेष रूप से ऐसे समाज में जो समानता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान को महत्व देता है, ये टिप्पणियां, जिन्होंने तीव्र सार्वजनिक आक्रोश को भड़काया है, उस गरिमा और सम्मान का उल्लंघन करती हैं जिसका हर व्यक्ति हकदार है.'

17 फरवरी को होगी सुनवाई
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया राहतकर के निर्देशानुसार, इंडियाज गॉट लेटेंट पर कंटेंट प्रोवाइडर के विवादित बयानों पर सुनवाई निर्धारित की गई है. यह सुनवाई 17 फरवरी को नई दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी.

30 मेहमानों के खिलाफ केस दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार, रोस्ट शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर कार्रवाई तेज कर दी गई है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो में आए 30 मेहमानों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सभी व्यक्तियों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस ऑफिसर के हवाले से बताया कि साइबर सेल पहले एपिसोड से अब तक शो में भाग लेने वाले लगभग 30 मेहमानों को भी समन जारी कर रहा है. शो के जजों और मेहमानों समेत अन्य लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है. ऑफिसर ने बताया कि रणवीर इलाहाबादिया की शो पर अभद्र टिप्पणी से विवाद पैदा होने के बाद साइबर सेल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी.

कॉमेडी शो के सभी एपिसोड को हटाने की मांग
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी जांच के दौरान, साइबर सेल ने पाया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों और मेहमानों सहित शो से जुड़े अन्य लोगों को अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया था. पुलिस ऑफिसर ने आगे बताया कि साइबर सेल ने आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और कॉमेडी शो के सभी एपिसोड (कुल 18) को हटाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.