पेरिस: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार (स्थानीय समय) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह भेंट पेरिस में एक्शन शिखर सम्मेलन के इतर हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित के विषयों पर चर्चा की. इसके साथ ही अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से भारत में ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने के विषय पर भी चर्चा की गई.
बैठक के बाद दोनों नेताओं ने अमेरिका की द्वितीय महिला उषा वेंस के साथ मिलकर कॉफी का आनंद लिया. व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी को वेंस के बच्चों को उपहार देने का भी मौका मिला.
साथ ही उपराष्ट्रपति के बेटे विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस के बच्चों के साथ उपहार बांटे और उपराष्ट्रपति के बेटे विवेक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.' बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ शानदार बैठक हुई.
हमने विभिन्न विषयों पर अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक का जन्मदिन मनाने में उनके साथ शामिल होकर बहुत प्रसन्न हूं!' जवाब में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी दयालु और उदार थे.
हमारे बच्चों को उनका उपहार अच्छा लगा. मैं उनके साथ हुई बातचीत के लिए उनका आभारी हूं.' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली भेंट होगी.