हैदराबाद: प्यार का दिन हो और बॉलीवुड कपल्स उसे सेलिब्रेट ना करें, ऐसा कैसे हो सकता है. सिनेमा हमें प्यार, गुस्सा, हंसना, रोना, खुशी, गम सारी भावनाओं से रुबरु कराता है. जिसमें प्यार का इमोशन ज्यादातर फिल्मों में देखने को मिलता है. पर्दे पर प्यार सिखाने वाले ये एक्टर्स रीयल लाइफ में भी उतने ही रोमांटिक है और प्यार के दिन को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना जानते हैं. कुछ बॉलीवुड कपल अपनी रियल लाइफ केमिस्ट्री से भी फैंस को हैरान कर देते हैं. इनका बॉन्ड और केमिस्ट्री देखकर फैंस और भी ज्यादा इंस्पायर होते हैं. आइए जानते हैं पर्दे पर प्यार सिखाने वाले एक्टर्स का अपने रीयल लाइफ प्यार के साथ वैलेंटाइन डे कैसा रहा ?
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास
उम्र में 10 साल का अंतर, अलग-अलग देशों और कल्चर से होने के बावजूद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास रीयल लाइफ कपल गोल्स साबित करने वाले टॉप एक्टर्स की जोड़ी में शुमार हैं. प्रियंका और निक खुलकर एक दूसरे के देश के कल्चर को सेलिब्रेट करते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. आज वैलेंटाइन डे के मौके पर भी प्रियंका ने निक के साथ खूबसूरत रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और कैप्शन लिखा, 'ये कैसे शुरू हुआ था और कैसा जा रहा है, हैप्पी वैलेंटाइन डे माय फॉरएवर'.
रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी
फरवरी 2024 में शादी करने वाले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भी अपनी एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर वैलेंटाइन सेलिब्रेशन की झलक दी. रकुल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी वैलेंटाइन्स टू माय फॉरएवर वैलेंटाइन, आई लव यू'.
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'तुम मेरे फॉरएवर क्रश हो और उसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं. तुम मेरा ब्लैंकेट चुराते हो लेकिन फिर भी तुमसे प्यार करती हूं, ऑनलाइन शॉपिंग से भी ज्यादा'.
बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु ने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ ब्यूटीफुल तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वे एक दूसरे को किस और हग कर रहे हैं. तस्वीरों के साथ बिपाशा ने कैप्शन लिखा, 'आई लव यू माय मंकी, हमेशा, हर दिन, हैप्पी वैलेंटाइन डे टू ऑल'.
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी ने वैलेंटाइन डे पर पति राज कुंद्रा के साथ क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बॉयफ्रेंड, वैलेंटाइन, खुशकिस्मत हूं कि मैं कि मेरे हसबैंड भी हो तुम ही'.
सोहा अली खान-कुणाल खेमू
सोहा अली खान ने पिंक कलर के खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ हसबैंड कुणाल खेमू के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर की जिसमें वे दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं. सोहा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक ही इंसान के प्यार में फिर से गिर रही हूं. हैप्पी वैलेंटाइन डे कुणाल'.