हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल वन विभाग के नए मुखिया बने समीर रस्तोगी, डॉ. पवनेश हुए रिटायर - HP FOREST DEPARTMENT NEW CHIEF

हिमाचल में वन विभाग के नया मुखिया अब आईएफएस अधिकारी समीर रस्तोगी हैं. जबकि डॉ. पवनेश विभाग से रिटायर हो गए हैं.

IFS officer Sameer Rastogi
आईएफएस अधिकारी समीर रस्तोगी (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 2, 2025, 10:24 AM IST

Updated : Jan 2, 2025, 10:41 AM IST

शिमला: हिमाचल में वन विभाग को नया मुखिया मिल गया है. प्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी समीर रस्तोगी को वन बल प्रमुख (हाफ) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. वे विभाग से सेवानिवृत हुए डॉ. पवनेश की जगह पर कार्यभार संभालेंगे. इस बारे में प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में समीर रस्तोगी सीपीडी जाईका के पद पर तैनात हैं. इससे पहले उनके जूनियर अधिकारियों को अपेक्स स्केल मिला है. अब समीर रस्तोगी को वन विभाग के मुखिया की नई जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में अतिरिक्त कार्यभार मिलने के बाद उन्हें अपेक्स स्केल मिलने की उम्मीद है.

कौन हैं समीर रस्तोगी ?

वन विभाग में नए मुखिया समीर रस्तोगी हिमाचल प्रदेश वन विभाग में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस दौरान वह डीएफओ, सीसीएफ और अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल, मिड हिमालयन परियोजना में क्षेत्रीय परियोजना निदेशक बिलासपुर व वन विकास निगम में उत्कृष्ट पद पर सेवारत रहे. वहीं, समीर रस्तोगी फरवरी 2019 से फरवरी 2024 तक केंद्र सरकार की सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड मुंबई में चीफ विजिलेंस अफसर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. वे छह अप्रैल से जाईका वानिकी परियोजना में मुख्य परियोजना निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

डॉ. पवनेश को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

वन विभाग में वन बल प्रमुख (हाफ) पद से सेवानिवृत्त होने परडॉ. पवनेश को विदाई दी गई. विभाग में डॉ. पवनेश विभिन्न स्थानों पर वन अधिकारी के रूप में भूमिका निभा चुके हैं. वन विभाग मुख्यालय शिमला में एक सादे समारोह में उन्हें वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने विदाई दी. डॉ. पवनेश वन बल प्रमुख के साथ वन निगम के महानिदेशक एवं आइडीपी प्रोजेक्ट सोलन के मुख्य परियोजना निदेशक के पद पर भी अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके थे. हिमाचल प्रदेश वन विभाग कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने डॉ. पवनेश को वन बल मुखिया के पद से सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि डॉ. पवनेश ने
पांच माह में वर्षों से लंबित चल रहे कर्मचारियों के कई मामलों को निपटाया है.

ये भी पढ़ें:नए साल पर दो IAS अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा, बनाए गए अतिरिक्त मुख्य सचिव
Last Updated : Jan 2, 2025, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details