शिमला: हिमाचल भाजपा में जिला संगठनात्मक जिलों की इन दिनों चुनाव प्रक्रिया चल रही है. रविवार को 9 जिला अध्यक्ष चुने गए. वहीं, आज सात जिलों में निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गए. शिमला जिले के अध्यक्ष की जिम्मेदारी चौपाल विधानसभा क्षेत्र के बलसन से संबंध रखने वाले केशव चौहान को मिली है. वहीं, शिमला के महासू का जिला अध्यक्ष अरुण फालटा को चुना गया.
कांगड़ा के नूरपुर का जिला अध्यक्ष राजेश काका, हमीरपुर का राकेश ठाकुर, बिलासपुर का कृष्ण लाल चंदेल, कांगड़ा का सचिन शर्मा और किन्नौर का जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह मंजू को चुना गया है. वहीं, अब ऊना जिला का चुनाव होना बाकी रह गया है. एक दो दिन की भीतर ऊना जिला का भी अध्यक्ष चुना जाएगा.
प्रदेश भाजपा के संगठनात्मक जिलों के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) January 6, 2025
भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक ताकत देशभर में बढ़ रही है।
-श्री त्रिलोक कपूर जी, भाजपा प्रदेश महामंत्री pic.twitter.com/7wEryMSxys
हिमाचल प्रदेश चुनाव अधिकारी, सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा, "भाजपा के 17 संगठनात्मक जिलों में से 16 जिलों में जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया चल रही है. रविवार को 9 जिलों में जिला अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए थे. आज 7 जिलों में सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष निर्वाचित किए गए. ऊना जिला का चुनाव होना अभी बाकी है.
इन 9 जिलों में इन्हें सौंपी कमान
भाजपा ने रविवार को 9 जिलों के जिला अध्यक्ष का चयन किया था. इनमें चंबा से धीरज नरयाल, पालमपुर से रागिनी रकवाल, देहरा से अजय खट्टा, कुल्लू से अमित सूद, सुंदरनगर से हीरा लाल, मंडी से निहाल चंद शर्मा, सोलन से रतन सिंह पाल, सिरमौर से धीरज गुप्ता और लाहौल स्पीति से रिंगजिन हरियप्पा को अध्यक्ष चुना गया.
अब प्रदेश अध्यक्ष का होगा चुनाव, लॉबिंग में जुटे नेता
हिमाचल में भाजपा जिला संगठनात्मक चुनाव के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चुनाव होना है. प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार नेता लॉबिंग में जुटे हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष की रेस में पूर्व अध्यक्ष सतपाल सत्ती, विपिन सिंह परमार, मौजूदा अध्यक्ष राजीव बिंदल, रणधीर शर्मा, बिक्रम ठाकुर, इंदू गोस्वामी, त्रिलोक जम्वाल, डॉ. सिकंदर और डॉ. राजीव भारद्वाज शामिल हैं.
भाजपा हाईकमान ने अध्यक्ष और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के इलेक्शन के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को हिमाचल का चुनाव अधिकारी बनाया है. डॉ. सिंह इसी सप्ताह हिमाचल पहुंच कर पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद नए अध्यक्ष का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर से विक्रमादित्य सिंह की बंद कमरे में मुलाकात हुई, आखिर क्या बात हुई ?