ETV Bharat / state

शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होगा HPTDC कार्यालय, जानें क्या है सरकार का प्लान? - HPTDC OFFICE

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार एचपीटीडीसी कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की संभावनाएं तलाश रही है.

शिमला से धर्मशाला में शिफ्ट होगा HPTDC कार्यालय
शिमला से धर्मशाला में शिफ्ट होगा HPTDC कार्यालय (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:07 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राजधानी शिमला से एक और कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट कर सकती है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाश रही है. एचपीटीडीसी के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिले को राज्य की पर्यटन राजधानी घोषित गया है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि यह कदम जिले में पर्यटन क्षमता का दोहन करने में बेहद मददगार साबित होगा. राज्य सरकार की पहल और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उच्चतम 105 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है.

रेस्तरां की पहुंच बढ़ाने बढ़ाने के निर्देश

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार एचपीटीडीसी को आर्थिक तौर पर संपन्न और व्यवहारिक संगठन बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पर्यटन विकास निगम की 11 प्रमुख संपत्तियों के जीर्णोद्धार एवं पुनरुद्धार के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों के कमरों की बुकिंग के लिए मेक माई ट्रिप, क्लियर ट्रिप आदि अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रेस्तरां की पहुंच बढ़ाने के लिए स्विगी और जोमैटो के साथ समन्वय करने के भी निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को पायलट आधार पर पांच संपत्तियों में पंचकर्म स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू करने के लिए आयुष विभाग के साथ समन्वय करना चाहिए. ताकि पर्यटकों को प्रदेश में बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

सीएम सुक्खू ने पर्यटकों को आकर्षित करने वाले और अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूड ट्रक चलाने की संभावनाएं तलाशने सहित मनाली में फ्लाइंग डाइनिंग और ग्लास रेस्तरां स्थापित करने पर विचार करने को कहा है. उन्होंने आगंतुकों के लिए विविध व्यंजन परोसने के भी निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: 'जे सुक्खू राजी हो जावे'...बिजली सब्सिडी छोड़ने पर क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता, क्या जनता होगी इसके लिए राजी

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राजधानी शिमला से एक और कार्यालय को धर्मशाला शिफ्ट कर सकती है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाश रही है. एचपीटीडीसी के कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिले को राज्य की पर्यटन राजधानी घोषित गया है.

सीएम सुक्खू ने कहा कि यह कदम जिले में पर्यटन क्षमता का दोहन करने में बेहद मददगार साबित होगा. राज्य सरकार की पहल और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से निगम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उच्चतम 105 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है.

रेस्तरां की पहुंच बढ़ाने बढ़ाने के निर्देश

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार एचपीटीडीसी को आर्थिक तौर पर संपन्न और व्यवहारिक संगठन बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पर्यटन विकास निगम की 11 प्रमुख संपत्तियों के जीर्णोद्धार एवं पुनरुद्धार के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों के कमरों की बुकिंग के लिए मेक माई ट्रिप, क्लियर ट्रिप आदि अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए.

सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रेस्तरां की पहुंच बढ़ाने के लिए स्विगी और जोमैटो के साथ समन्वय करने के भी निर्देश दिए. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को पायलट आधार पर पांच संपत्तियों में पंचकर्म स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू करने के लिए आयुष विभाग के साथ समन्वय करना चाहिए. ताकि पर्यटकों को प्रदेश में बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

सीएम सुक्खू ने पर्यटकों को आकर्षित करने वाले और अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फूड ट्रक चलाने की संभावनाएं तलाशने सहित मनाली में फ्लाइंग डाइनिंग और ग्लास रेस्तरां स्थापित करने पर विचार करने को कहा है. उन्होंने आगंतुकों के लिए विविध व्यंजन परोसने के भी निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: 'जे सुक्खू राजी हो जावे'...बिजली सब्सिडी छोड़ने पर क्या बोले पक्ष-विपक्ष के नेता, क्या जनता होगी इसके लिए राजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.